MLM में SALES CLOSE करने के 10 बेहतरीन TIPS
MLM में SALES CLOSE करने के 10 बेहतरीन TIPS
1. PROBLEM को समझे, PRODUCTS ना बेचे :
ज्यादातर LEADERS प्रोडक्ट्स बेचने पर ध्यान देते हैं लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति प्रोडक्ट्स नहीं खरीदता है वो सिर्फ सॉल्यूशन को खरीदता है।लीडर प्रोडक्ट्स बेचने पर ध्यान देते हैं लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति प्रोडक्ट्स नहीं खरीदता है वो सिर्फ सॉल्यूशन को खरीदता है।
Example : अगर आप स्वास्थ्य के उत्पाद बेच रहे हैं, तो सामने वाले की स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी को समझिए और उनसे पूछे कि उन्हें कोई दिक्कत है क्या ? या कुछ पहले से ले रहे हैं ? और जब सामने वाला बोलेगा तब उसका ध्यान अपनी तरफ आप खींच सकते हैं।
2. BELIEVE बनाइये, KNOWLEDGE मत थोपिये :
याद रहे : जब लोग आप पर भरोसा करते हैं, तभी आपसे खरीदते है
3.ऐसी बात करे जो उनके EMOTIONS से जुड़ी हो :
Example : उन्हें बताएं कि अगर आपके जीवन में 20000 और आने लगे तो आपका जीवन थोड़ा और आसान हो जाएगा। जैसे बच्चे की पढाई या आपकी ईएमआई या पारिवारिक यात्रा इन सब में मदद हो जाएगी।
4.SIMPLE और छोटा PRESENTATION रखे :
लोगो का ध्यान बहुत कम समय तक रहता है। अगर आप ज्यादा देर तक प्रेजेंटेशन देंगे तो लोग बोर हो जाएंगे।
कोशिश करे कि अपनी बात को 20 से 25 मिनट में ख़त्म कर दे और बीच बीच में सवाल पूछते रहे।
याद रहे : सही बोले ,कम बोले और असरदार बोले।
5. STORY TELLING का प्रयोग करें :
जैसे : मेरे एक डिस्ट्रीब्यूटर को दिल से जुड़ी समस्या थी और उसने 3 महीने में रिजल्ट लिया और उसे अब बहुत आराम है।
6.सामने वाले की समस्या को ध्यान से सुने व समझे :
जैसे : जब मैंने इस कारोबार की शुरुआत की थी तो मेरे मन में भी ये सवाल आया था लेकिन... इस तरह से शांति से जवाब दे।
7. SCARCITY और URGENCY दिखाएं :
आप उन्हें LIMITED OFFER, SPECIAL OFFER,या DEADLINE जैसे WORDS का प्रयोग करें।
जैसे : ये ऑफर सिर्फ आज तक के लिए कल ये ऑफर खत्म हो जाएगा।
8. एक्शन लेने के लिए सीधे बात करें :
सही तारीख :
क्या हम आपकी आईडी बना सकते हैं?
क्या हम इन उत्पादों का ऑर्डर लगा दे?
9.FOLLOW-UP ज़रूर करे :
CONCLUSION :
MULTI LEVEL MARKETING में किसी को JOIN कराना एक कौशल है। जो की प्रैक्टिस और सिर्फ प्रैक्टिस से ही आता है। और ये कौशल ऊपर दिए 10 पॉइंट्स को फॉलो करके आप अपने अंदर ला सकते हैं
याद रहे
PRESENT करने वाले बहुत हैं। लेकिन CLOSE करने वाले ही LEADER बनते हैं।
Post a Comment