DIRECT SELLING में EVENTS के महत्व

DIRECT SELLING में EVENTS के महत्व

DIRECT SELLING में EVENTS के महत्व




कहते हैं कोई व्यक्ति बिना सीखे तो एक साइकिल भी नहीं चला सकता। लेकिन सीख कर प्लेन भी उड़ा सकता है।
किसी भी काम को करने से पहले हमें उसे सीखना पड़ता है कुछ समय हमें उसे सीखने में लगाना पड़ता है दुनिया के सभी काम की तरह एक काम है डायरेक्ट सेलिंग और इसको भी बिना सीखे करना बहुत मुश्किल है ।

इसलिए डायरेक्ट सेलिंग में सफल होने के लिए हमें छोटी-छोटी मीटिंग्स से लेकर बड़े-बड़े सेमिनार और मोटिवेशनल प्रोग्राम ट्रेनिंग में हिस्सा लेना पड़ता है। 

इन इवेंट्स का डायरेक्ट सेलिंग में क्या महत्व है ? समझते हैं : 

1.उत्साह बढ़ता है लोग मोटिवेट होते हैं :


इवेंट्स में जब हम सफल लोगों को देखते हैं उनकी बातें सुनते हैं उनकी जर्नी को सुनते हैं तो हमें जोश आता है कि अगर वह कर सकते हैं तो हम भी कर सकते हैं इससे काम करने का मन बनता है और हमारा मनोबल भी हमारी हिम्मत भी बढ़ती है ।

2. POSITIVE  माहौल बनता है : 



जब हम FUNCTIONS, TRAININGS , SEMINAR में होते हैं तो वहां का माहौल बहुत ही पॉजिटिव होता है लोग वहां पर मुस्कुरा रहे होते हैं हंस रहे होते हैं सीख रहे होते हैं सिखा रहे होते हैं आगे बढ़ाने की बात कर रहे होते हैं प्रेरणा दे रहे होते हैं तो ऐसे माहौल में हम बहुत अच्छा महसूस करते हैं।और निगेटिव विचार से हम दूर रहते हैं।

3. कंपनी और सिस्टम पर भरोसा बढ़ता है : 

जब हम एक साथ सैकड़ो हजारों लोगों को एक मंच पर देखते हैं तो हमारा विश्वास कंपनी के प्रति बढ़ता है और सिस्टम मजबूत है यह भी हमें पता चलता है और हमें लगता है कि अगर यहां ठीक से मेहनत की जाए तो इसमें सफलता पाना बहुत आसान है बाकी और लीडर्स की तरह 

4. ENERGETIC और सफल लोगों से प्रोत्साहन मिलता है :  


इवेंट्स में हमें कई सारे लोगों से मिलने का मौका मिलता है। जो डायरेक्ट सेलिंग में सफल होते हैं फिर उनसे दोस्ती भी हो जाती है । विचारों का आदान प्रदान भी होता है । कभी-कभी नई टीम भी बनती है तो इससे मेल जोल बढ़ता है और विश्वास भी बढ़ता है।

5. सफल लोगों से सीखने का मौका मिलता है : 


बहुत से सफल और अनुभवी लीडर्स स्टेज पर आते हैं ।और जब वह अपनी जर्नी बताते हैं तो उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। जिससे हम वह गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे और हमें सफलता मिलने में आसानी होगी।

6. सफल होने पर RECOGNITION मिलती है सम्मान मिलता है : 


जब किसी लीडर को स्टेज पर बुलाकर उसके अचीवमेंट पर उसको सम्मानित किया जाता है। तो इससे लोग प्रभावित होते हैं । और सीखते हैं और प्रेरणा लेते हैं कि अगली बार वह भी स्टेज पर जा सकते हैं । और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है एवं उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।


7. TEAM BUILD करने में मदद मिलती है : 



जब हम खुद इवेंट्स में जाते हैं और अपनी टीम को साथ में लेकर जाते हैं तो इससे हमारी पूरी टीम की सोच एक जैसी होती है और एक ही ऊर्जा के साथ लेवरेज होकर हम काम करते हैं ।और टीम में मजबूती पैदा होती है और इसी से प्रेरणा लेकर जो टीम साथ में होती है।अगली इवेंट में वह बाकी टीम के लोगों को भी साथ में लेकर आती है।

8. सही दिशा मिलती है हमें लक्ष्य तय करने में : 


मीटिंग्स में आकर लीडर्स हमें सही दिशा दिखाते हैं। कि हमारा लक्ष्य कैसा होना चाहिए शुरू में हमें छोटा लक्ष्य रखना चाहिए फिर धीरे धीरे अपने लक्ष्य को बढ़ाना चाहिए। फिर उस लक्ष्य को कैसे प्राप्त करना है यह भी हमें मीटिंग्स में आकर लीडर्स के माध्यम से सीखने को मिलता है।

9. लंबे समय तक बिजनेस में टिके रहने का उत्साह बना रहता है : 


जो लीडर्स मीटिंग्स में सेमिनार्स में ट्रेनिंग में फंक्शंस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं उनमें उत्साह बना रहता है उनमें ऊर्जा बनी रहती है। और वह हमेशा पॉजिटिव रहते हैं और अपनी टीम को भी पॉजिटिव रखते हैं। और हमेशा नई नई चीज़ सिखते  हैं ।और अपनी टीम को सिखाते हैं जिससे उनका सफल होना बहुत आसान हो जाता है।

10. DUPLICATE करना आसान हो जाता है : 



डायरेक्ट सेलिंग में एक जैसा काम बार बार करना बहुत जरूरी होता है जब हम किसी इवेंट में जाते हैं। और वहां जो सीखते हैं। वही अपनी टीम को भी सिखाते हैं। और एक जैसी ट्रेनिंग ही सबको मिलती है। तो बिजनेस को तेजी से बढ़ाने में बहुत मदद मिलती है इससे टीम में डुप्लीकेशन बहुत आसान हो जाता है।

CONCLUTION 


डायरेक्ट सेलिंग में नियमित रूप से मीटिंग्स फंक्शंस ट्रेनिंग और बड़े बड़े सेमिनार्स को अटेंड करना बहुत ही जरूरी होता है। और इससे लोगों में उत्साह बढ़ता है सीखते हैं। समझने की क्षमता बढ़ती है। उनकी सोच बड़ी होती है और रिजल्ट हमेशा बड़े आते हैं।

अगर आप DIRECT SELLING में हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं, तो हर इवेंट में जरूर जाएं और अपनी टीम को भी लेकर जाएं। क्योंकि इवेंट्स = ग्रोथ + मोटिवेशन + सक्सेस।















कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.