लोग MLM (Multi-Level Marketing) जल्दी क्यों छोड़ देते हैं ?
लॉग जब नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टी लेवल मार्केटिंग ज्वाइन करते हैं तो बहुत सी उम्मीदों के साथ जुड़ते हैं लेकिन। उन्हें यहां उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देना होता है, इसके लिए वो ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने की कोशिश करते हैं क्योंकि जितनी बड़ी टीम या जितने ज्यादा लोग होते हैं उतनी ज्यादा कमाई भी होती है। लेकिन 90% लोग इस बिजनेस को कुछ ही महीनों में छोड़ के चले जाते हैं। आख़िर ऐसा क्यों होता है? आइये इसे विस्तार से समझते हैं :
1.ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें और गलत अपेक्षाएं :
जब कोई नया व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में आता है तो बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं कि मात्र 6 महीने में आप कार ले लेंगे, सिर्फ एक साल में अपने सपनों का घर बना लेंगे, बिना पढ़ाई लिखाई के भी आप करोड़पति बन जाएंगे आदि, और ये सब बातें सुनकर लोग आकर्षित हो जाते हैं। लेकिन जब उन्हें फील्ड में काम करते समय मेहनत करनी पड़ती है और रिजेक्शन आते हैं, संघर्ष करना पड़ता है तो उनका हौसला टूट जाता है। और वो नेटवर्क मार्केटिंग जैसे इतने सुनहरे बिजनेस को छोड़ के चले जाते हैं।
2. NO नहीं सुन पाते लोग :
एम एल एम लोगो का बिजनेस है तो जो लोग भी इस बिजनेस में आते हैं वो अपने परिचितों से ही इसके बारे में बात करते हैं उन्हें इस बिजनेस के बारे में समझाते हैं जैसे कि उनके रिश्तेदार, दोस्त या उनके किसी अन्य परिचित लेकिन वो लोग करने से मना कर देते हैं और उनका मज़ाक भी उड़ाते हैं। इस तरह से लोग ऐसे रिजेक्शन को बर्दाश्त नहीं कर पाते और जल्दी ही हार मान लेते हैं और बिजनेस छोड़ के बैठ जाते हैं।
3.सिखने और मेहनत ना करने की इच्छा :
मल्टी लेवल मार्केटिंग कोई जादूई छड़ी नहीं है जो घुमाया और पैसा आना चालू। ये एक SKILL BASED व्यवसाय है। यहाँ COMMUNICATION, SALES, PUBLIC SPEAKING, LEADERSHIP, TEAM MANAGEMENT, जैसी चीजें सीखनी पड़ती है। इन सबके सीखे बिना बिजनेस करना बहुत मुश्किल है। लेकिन 90% लोग सिखने पर ध्यान नहीं देते। उन्हें बस लगता है पैसा आ जाए बिना मेहनत किए। बाद में उन्हें समझ में भी आता है कि बिना सीखे और मेहनत के यहां से पैसा कमाना तो बहुत मुश्किल है। अंत में वो बिजनेस को ही छोड़ के चले जाते हैं।
4.लोगो का STRONG WHY ? CLEAR नहीं होता :
मल्टी लेवल मार्केटिंग जैसे बिजनेस में सफल होने के लिए आपके पास एक मजबूत कारण होना चाहिए, जैसे परिवार की जिम्मेदारी, कर्ज चुकाना, बड़ा सपना, आत्मानिर्भरता, अंदर से जीवन में कुछ कर गुजरने की चाह आदि। सारी चीज़ों में कुछ भी आपके पास है तो आप इसमे सफल बनेंगे और अगर नहीं है तो आप इस बिज़नेस में आने वाली छोटो मोटी असफ़लता से ही हार मान लेंगे। ज़्यादातर लोग इसीलिये छोड़ के चले भी जाते हैं क्योंकि उनके पास कोई मजबूत कारण नहीं होता इसको करने का, बस वो ललच और दिखावे में आकर इसे ज्वाइन कर लेते हैं और बाद में छोड़ देते हैं।
5. FAKE AUR FRAUD COMPANIES के अनुभव :
भारत देश में ऐसी बहुत सी कंपनी है जो मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम पर फर्जी स्कीम चलाती है। वे सिर्फ पैसे वसूलने और MEMBER बढ़ाने पर ध्यान देते हैं, JABKI उन्हें उत्पादों की गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन जब लोग इन कंपनियों का शिकार बन जाते हैं और उन्हें परिणाम नहीं मिलता, उल्टा धोखा मिलता है तो सही कंपनियों पर भी भरोसा नहीं कर पाते और उन्हें लगता है सभी एमएलएम कंपनी एक जैसी ही होती है इसलिए लोग ज्वाइन ही नहीं करते और दूसरे को भी मना कर देते हैं।
6 लम्बे समय तक आय का ना आना :
मल्टी लेवल मार्केटिंग में शुरुआत समय में कमाई बहुत कम होती है या होती ही नहीं है। एक नेटवर्क खड़ा करने में, टीम को तैयार करने में, ग्राहकों को जोड़ने में समय लगता है। लेकिन लोगो को इसमें जल्दी इनकम चाहिए होती है। लेकिन जब 2 से 3 महीने तक इनकम नहीं होती है। तो उन्हें लगता है ये बिजनेस उनके लिए नहीं है और वो छोड़ देते हैं।
7.अनुशासन की कमी और कमजोर टीमवर्क :
नेटवर्क मार्केटिंग एक टीमवर्क का बिजनेस है। अगर कोई व्यक्ति इसे अकेला करता है या टीम के साथ काम नहीं करता है और टीम को प्रेरित नहीं करता है तो परिणाम नहीं मिलता है। इसके अलावा अनुशासन में काम नहीं करता जैसा डेली प्लान नहीं करता, अपलाइन से बात नहीं करता डेली, फॉलोअप नहीं करता, प्रोडक्ट्स का नॉलेज नहीं लेता, या किताबें नहीं पढ़ता, इवेंट्स में नहीं बुलाता टीम को आदि। तो फिर इस बिजनेस में सफल होना बहुत मुश्किल है।
8. गलत अपलाइन या लीडरशिप की कमी :
कई बार जो व्यक्ति किसी को MLM में जोड़ता है, वह खुद अनुभवहीन होता है या फिर उसे अपने डाउनलाइन की सही तरीके से मदद करना नहीं आता। अपलाइन का रोल एक कोच या गाइड का होता है, लेकिन जब सही मार्गदर्शन नहीं मिलता, तो नया व्यक्ति भटक जाता है और अंततः MLM छोड़ देता है।
CONCLUSION
आपके लिए सुझाव :
ऐसे ही छोटे बड़े बहुत से करण है जिस वजह से लोग मल्टी लेवल मार्केटिंग बिजनेस में सफल नहीं हो पाते।लेकिन हमें इस तरह की गलती नहीं करनी है। और दिए गए सभी करणो को ध्यान से समझना है और इसे करने से बचना है। ताकि हम ये बिजनेस करके इसमे अच्छे से सफल हो सकें और अपनी टीम को भी सफल बना सकें, उनकी मदद कर सकें।
उम्मीद है इस पोस्ट से आप सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा....
Post a Comment