MLM में सफल कैसे बने ?

 MLM में सफल कैसे बने ?

MLM में सफल कैसे बने ?


मल्टीलेवल मार्केटिंग एक ऐसा व्यवसाय है। जहां सही रणनीति,  निरंतरता और HARD WORK से मेहनत की जाए तो वह सफलता की सारी हदें पार कर सकता है। बहुत ही ऊंचे शिखर पर पहुंच सकता है। इस व्यापार में  ऊंचे शिखर पर पहुंचने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। आइए जानते हैं हम वे खास बातें जिनको FOLLOW करके हम इस बिजनेस में बड़ी सफलता ले सकते हैं - 

1. लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट रखें : 


@  आपका लक्ष्य लिखित में होना चाहिए और उसका AFFIRMATION बार बार करना चाहिए।

@  आपको यह क्लियर होना चाहिए कि आपने इस बिजनेस को ज्वाइन क्यों किया : EXTRA INCOME, TIME FREEDOM,  MONEY FREEDOM, RECOGNITION etc.

@  आपका लक्ष्य आपकी भावनाओं से जुड़ा  होना चाहिए और एक समय सीमा में बंधा होना चाहिए।


2. POSITIVE ATTITUDE और धैर्य रखें : 

@  एक दिन में या रोज-रोज सफलता नहीं मिलेगी इसलिए हमें हताश या निराश नहीं होना हैं।

@  अपनी हर असफलता से हमें सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा ।

@  हर पल हमें खुद पर विश्वास रखना होगा और टीम में उत्साह बना के रखना होगा।


3.  PRODUCTS की पूरी KNOWLEDGE होनी चाहिए : 


@
  आप जिस प्रोडक्ट के भी बारे में सामने वाले को बता रहे हैं। उसकी आपको पूरी जानकारी होनी जरूरी है। तभी आप कॉन्फिडेंस से जवाब दे पाएंगे।

@  प्रोडक्ट के फायदे क्या है? उसको USE कैसे करना है? उसकी कीमत क्या है? और दूसरे प्रोडक्ट से वह कैसे बेहतर है? यह सब आपको डिटेल में पता होना चाहिए।

अगर आप प्रोडक्ट से जुड़े सवालों के सही जवाब सामने वाले को देंगे। तो आप उस पर भरोसा भी बना पाएंगे।


4. COMMUNICATION SKILL विकसित करते रहें : 


मल्टीलेवल मार्केटिंग में सफलता की चाबी है। सिर्फ और सिर्फ बात करने का तरीका कि आप किस तरीके से बात करते हैं।

@  सबको पता है कि कम्युनिकेशन स्किल 1 दिन में नहीं सीखी जाती। लेकिन रोज इसका अभ्यास करते रहने से हम अपने अंदर यह स्किल विकसित कर सकते हैं।

@ आपकी बातों में पॉजिटिव एटीट्यूड होना चाहिए। जैसे आप हर चीज को सकारात्मक तरीके से देखते हो।

@  आपको सामने वाले की NEED को समझना है। और उसके हिसाब से ही  उसकी परेशानी का समाधान देना है।


5. हर दिन कुछ नया सीखने की आदत डालें : 


@
  मल्टीलेवल मार्केटिंग एक सीखने रहने का बिजनेस है। इसमें जितना आप सीखेंगे उतना ज्यादा सफल बनेंगे।

@  सीखने के लिए डेली आप किताबें पढ़ें। अपने अपलाइन से बात करें। जब जब सेमिनार्स होते हैं उसे अटेंड करें। ट्रेनिंग में जाते रहे। AUDIOS VIDEOS सुनते रहें।

@  खुद की गलतियों से भी सीखे और उनमें सुधार करते रहें।


6.TIME MANAGEMENT बहुत जरूरी है : 


@
  सफल व्यक्ति समय की कीमत को पहचानते हैं क्योंकि समय ही धन है। 

हर दिन अपना शेड्यूल बनाएं की कब-कब प्लान दिखाना, कॉल करना, फॉलोअप करना, ट्रेनिंग और सेमिनार्स होनी चाहिए।

@  शेड्यूल बनने के बाद टाइम टेबल से काम करें। फालतू चीजों में अपना समय बर्बाद ना करें। 


7. फॉलोअप करना कभी ना भूले : 


समय से अगर आप फॉलोअप करते हैं। तो यह आपके प्रोफेशनल इमेज को बहुत ही STRONG बनाता है।  

हो सकता है एक बार में कोई व्यक्ति इस बिजनेस में ना आए। लेकिन आपको निराश नहीं होना है। विनम्रता से बात करनी है। और लगातार फॉलो अप करते रहना है।

@  फॉलो अप करते समय SUPPORTIVE नेचर रखें। ज्यादा FRIENDLY ना हो। 

@  प्लान दिखाने के बाद कोशिश करें कि 48 घंटे के अंदर उसे दोबारा मिले या फिर कॉल पर बात जरूर करें।


8. TEAM में HONESTY और TRUST बनाए रखें : 


@
  अपनी UPLINE से या DOWNLINE से झूठे वादे ना करें। 

@  टीम में जो भी बोले सच बोलें इससे आप पर लोगों का विश्वास बढ़ता है क्योंकि अगर विश्वास एक बार गया तो दोबारा नहीं बनता। 

@  जीवन भर की सफलता के लिए हमें हमेशा टीम के लिए ईमानदार रहना जरूरी है।

@  अपनी डाउनलाइन को प्रोडक्ट या प्लान को बढ़ा चढ़ा कर ना बताएं। फेक कमिटमेंट ना करें।


9. टीमवर्क को हमेशा पहले महत्व दें : 


@
  खुद से पहले टीम की सफलता के बारे में सोचें।

अपनी डाउनलाइन की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहे। उन्हें टाइम टाइम पर गाइड और मोटिवेट करते रहें।

@  कभी भी अकेले काम ना करें। हमेशा अपनी टीम के साथ काम करें। प्रेजेंटेशन, फॉलोअप सब में अपने डाउनलाइन को साथ लेकर जाएं।

आपकी टीम आपके साथ रहेगी। तो वह आपसे ज्यादा से ज्यादा सीखेगी और आपसे INSPIRE होगी। 


10. हर दिन नए लोगों से मिलते रहे और उनको अपने नेटवर्क में जोड़ते रहे : 


एक लीडर की लिस्ट कभी भी खत्म नहीं होनी चाहिए। इसलिए हर रोज उसे अपनी लिस्ट में किसी न किसी को शामिल करते रहना चाहिए। और प्लान दिखाते रहना चाहिए।  

@  पुरानी और नई दोनों टीम के संपर्क में रहकर नियमित रूप से बात करते रहना चाहिए।  

@  डायरेक्ट सेलिंग में जितना बड़ा नेटवर्क होगा। उतनी बड़ी टीम होगी।और जितनी बड़ी टीम होगी। उतनी बड़ी इनकम होगी। 

CONCLUSION 

अगर आपको डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में सफल होना है। तो ऊपर दिए गए सभी पॉइंट्स को आपको ईमानदारी के साथ फॉलो करना पड़ेगा। आपको निरंतर काम करना पड़ेगा। सकारात्मक सोच रखनी पड़ेगी। अपने टीम को सपोर्ट करना पड़ेगा। हर सेमिनार, फंक्शन, ट्रेनिंग में हिस्सा लेना पड़ेगा। और अपनी टीम बैठाना पड़ेगा।  आपको अपनी अपलाइन की बातों को भी फॉलो करना पड़ेगा। अगर यह सारे काम करते हैं तो आप डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में बहुत बड़ी सफलता ले सकते हैं। लेकिन अगर इन सब बातों को अगर आप फॉलो नहीं करेंगे तो आप सफल नहीं हो सकेंगे।

प्लान देने के बाद कोशिश करें कि 48 घंटे के अंदर उससे दोबारा मिले या उससे कॉल पर बात करें ले







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.