NETWORK MARKETING में नए लोगो को कैसे जोड़े ?

 NETWORK MARKETING में नए लोगो को कैसे जोड़े ?

NETWORK MARKETING में नए लोगो को कैसे जोड़े ?

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जहां लोगो को एक-एक करके जोड़ कर एक बहुत बड़ा मजबूत नेटवर्क बनाना होता है। उन्हें फील्ड में काम करने के लिए तैयार करना होता है। उन्हें ट्रेनिंग देकर महीनो, सालो का समय देकर तैयार किया जाता है। 
लेकिन MLM बिजनेस में सबसे बड़ी चुनौती तो ये है  कि नए व्यक्ति को जोडे कैसे ? टीम कैसे बनाये ? उनमें विश्वास कैसे पैदा करें ?  हम जानेंगे कुछ बेहतरी और असरदार टिप्स कि लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग में कैसे जोड़े : 

1. असरदार, आकर्षक और EASY PRESENTATION होनी चाहिए : 


हर कोई गंभीर और तकनीकी बात नहीं समझ पाता। इसलिए जब भी आप अपने प्रॉस्पेक्ट के पास जाएं, अपना प्लान बहुत ही सरल भाषा में उदाहरण और कहानियों के माध्यम से समझाये कि इसमें सफल होने में कितना समय लगेगा, इसमें निवेश कितना करना पड़ेगा या नहीं करना पड़ेगा, फील्ड में कितना सपोर्ट मिलेगा, इनकम कैसी होती है, पहली इनकम आने में कितना समय लगेगा, एजुकेशन सिस्टम कैसा है आदि।
ये बाते जितनी साफ और सरल होगी सामने वाला व्यक्ति कन्फ्यूज नहीं होगा और वो आप पर विश्वास जल्दी करेगा। ऐसे में उसका जुड़ना बहुत आसान हो जाएगा। 

2. आपका खुद पर विश्वास और स्पष्ट विज़न होना चाहिए : 


जब आप लोगो के पास जाते हैं अपना प्लान लेके तो आपको उत्साह से भरा होना चाहिए
 खुद पर अटूट विश्वास होना चाहिए कि मैं जो भी बताऊंगा सबसे अच्छा बताऊंगा चाहे कंपनी के प्रोडक्ट हों, कंपनी प्रोफाइल हो, इनकम प्लान हो, एजुकेशन सिस्टम हो कुछ भी हो, आपको कंपनी और सिस्टम पर पूरा भरोसा दिखाना है। तभी सामने वाला आपकी बात मानेगा। व्यक्ति पहले कंपनी से नहीं जुड़ता सबसे पहले वो आपसे जुड़ता है, आपके आत्मविश्वास से जुड़ता है आपके दूरदर्शी दिमाग से जुड़ता है  उसे ये लगना चाहिए कि आप उसे कहां तक ले जा सकते हैं। 

3. अच्छे सज्जनों पर काम करें : 


इस बिजनेस के लिए हर व्यक्ति सही नहीं होता
। पर हम हर किसी को ज्वाइन कराते हैं। फिर उसे होता नहीं है और वो छोड़ के चला जाता है। हमें हमेशा ऐसे व्यक्ति पर फोकस करना है जिसे असल में पैसे की जरूरत हो वो अपनी नौकरी से या काम से परेशान हो बिजनेस माइंडेड हो। जीवन में नाम कमाना चाहता हो कुछ बड़ा करना चाहता हो फिर चाहे वो गृहिणियां हो, छात्र हो, सेवानिवृत्त व्यक्ति हो, कोई बिजनेसमैन हो या कोई भी सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी में हो। अगर हम सही लोगो पे फोकस या लक्ष्य रखेंगे तो परिणाम भी अच्छा आएगा 

4. व्यवहार बनाएं और फॉलोअप करते रहें : 

कोई भी व्यापार व्यवहार से चलता है। नेटवर्क मार्केटिंग भी व्यवहार बनाने का व्यापार है। सिर्फ प्लान दिखाना या फॉलोअप करना नेटवर्क मार्केटिंग नहीं है। असल में लोगो को अपना बनाने का बिजनेस है ये तभी तो जीवनभर एक दूसरे के साथ काम कर पाएंगे। लोगो से पहले दोस्ती करे, उनके जीवन में क्या चल रहा है समझे, आर्थिक स्थिति क्या है, उनके सपने क्या हैं जीवन में, उनका काम कैसा है वो खुश है कि नहीं अपने काम से, उनकी परेशानियों को ध्यान से सुने फिर इत्मिनान से अपनी बात रखे उनके साथ अच्छी नियत अपनापन दिखाये। उनकी तकलीफ को अपनाये तब जुडेंगे आपके साथ और अगर नहीं भी जुड़ते हैं, तो फॉलोअप करते रहें एक दिन आपके साथ जरूर जुड़ेगा। 

5. TRAINING और SUPPORT के बारे में बताएं : 


ज़्यादातार लोगो को लगता है कि ये बिजनेस उनसे नहीं हो पाएगा। लेकिन बाद में उनमें से ही कोई व्यक्ति आता है और इतिहास रच देता है। उन्हें बताएं ऐसा इसलिए हो पता है क्योंकि हमारी शिक्षा प्रणाली बहुत अच्छी है। जहां पूरी ट्रेनिंग दी जाती है, छोटे छोटे बिजनेस की बारीकियां सिखाई जाती है, हर कदम पर मार्गदर्शन मिलता है
 समर्थन के लिए हमारे पास बहुत अच्छे अपलाइन हैं। मजबूत सिस्टम है, जो हमेशा उनके साथ खड़ा है। TRAINING और SUPPORT SYSTEM ही नेटवर्क मार्केटिंग में जोड़ने का काम करता है। 

6. SOCIAL MEDIA का भरपूर असरदार उपयोग करें : 


आज की दुनिया सोशल मीडिया पर शिफ्ट हो चुकी है। सब लोग अपने उत्पादों की ब्रांडिंग सोशल मीडिया से कर रहे हैं। जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि। ऐसे में आप भी अपने प्रोडक्ट्स की डिटेल्स अपने स्टेटस पर स्टोरी पे लगा सकते हैं। लोगो को व्यक्तिगत रूप से अपने व्यावसायिक विवरण, उत्पाद विवरण लोगो को भेजें। छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज़ आप लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं। अपनी सफलता की कोई तस्वीरें, अपनी कंपनी की सफलता की कहानियां, ये सब आप अपने लोगो को सोशल मीडिया से शेयर कर सकते हैं। इस तरह से नेटवर्क मार्केटिंग में लोगो का जुड़ना आसान होगा।

7. खुद ROLE MODEL बनें : 


एक अच्छा लीडर ही इस बिजनेस में रोल मॉडल बन सकता है। और एक अच्छा लीडर बनने के लिए आपको एक्शन लेना पड़ेगा जैसे - हमेशा एक्टिव रहे, रेगुलर मीटिंग और फॉलोअप करते रहे, ट्रेनिंग में आते रहे, हमेशा लर्निंग मोड पे बने रहे, छोटे छोटे रिजल्ट शेयर करते रहे। जब लोग आपको SUCCESS होते हुए और ACTIVE LEADER के रूप में देखते हैं
 तो लोग खुद आपसे जुड़ना चाहते हैं।

CONCLUSION 


नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को जोड़ना एक कला है, जादू नहीं   📌 याद रखें : 

@  लोगो में भरोसा बनाये रखे @  नये रिश्ते बनाते रहे क्योंकि व्यवहार से ही व्यापार चलता है। @  लोगो को मार्गदर्शन देते रहें। क्यूँ की बिना सिखाये तो काम होगा ही नहीं।  @  इवेंट्स में लोगो को जोड़ते रहें।   सबसे महत्वपूर्ण - खुद फील्ड में बने रहे और सीखते रहे, अगर आप रुके तो आपकी टीम भी रुक जाएगी। 

अगर इन बातों का आपने ध्यान दिया तो, लोग आपके साथ हंसते-हंसते जुड़ेंगे और आपके साथ लंबा टिकेंगे। और जीवन भर आपके साथ काम करेंगे।






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.