FAIL होने वाले 90% लोग MLM में कहाँ गलती करते हैं ?

 FAIL होने वाले 90% लोग MLM में कहाँ गलती करते हैं ?

FAIL होने वाले 90% लोग MLM में कहाँ गलती करते हैं ?

MLM में असफलता के कुछ खास कारण दिए गए हैं। अगर आप इनसे बचते हैं तो आपके सफल होने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। 

1. सही TRAINING और सीखने की इच्छा न रखना : 


a) 90% लोग इज बिजनेस में सिखने के वजय पैसे के पीछे भागते है। उन्हें लगता है बिना KNOWLEDGE लिए, बिना TRAINING के ही वो पैसा बना लेंगे। 

b) PRODUCTS की जानकारी अच्छे से नहीं लेते।

c) ज्यादातर लोग नियमित TRAINING, सेमिनार, MEETINGS में भाग नहीं लेते। इसलिए सीखते भी नहीं है।

2. SYSTEM को फॉलो नहीं करते : 

दुनिया में हर बड़ी ORGANISATION का एक सिस्टम होता है। जिसकी वजह से कोई भी संगठन सालो साल चलता है, लोग सफल होते हैं। इसी तरह नेटवर्किंग में भी एक सिस्टम होता है।

a) 90% लोग MLM में आ तो जाते हैं, लेकिन सिस्टम को फॉलो नहीं करते।

b) जैसे सिस्टम कहता है रोज़ 3 से 5 प्लान दिखाओ, रोज़ फॉलोअप करो, ट्रेनिंग में आओ, सेमिनार में आओ, पर लोग नहीं आते है।

c) SYSTEM कहता है रोज़ अपलाइन से बात करो, रोज़ किताबें पढ़ो, ऑडियो वीडियो सुनो, PRODUCTS का ज्ञान बढ़ाते रहो लेकिन लोग नहीं करते। और बिजनेस छोड़ देते हैं। 

3. CONSISTENCY ( लगातार ) काम ना करना : 


a)  90% लोग जोश में आकर 2 या 3 महीने काम करते हैं। उसके बाद वो छोड़ देते हैं।

b)  2 या 3 महीने में तो व्यक्ति कुछ सीख ही नहीं पाता। किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए सालो लग जाते हैं। लेकिन लोगो को लगता है यहाँ तो आते ही हम करोड़पति बन जायेंगे। 

c) सफलता का सबसे बड़ा सिद्धांत है CONSISTENCY, लेकिन यहाँ लोग CONSISTENT नहीं रह पाते। 

4. जल्दी अमीर बनने की सोच : 


a) 90% लोग इस् बिजनेस में जल्दी अमीर बनाने वाली SCHEME समझ के ही आते हैं।

b) और जब उन्हें 1 या 2 महीने तक रिजल्ट नहीं मिलता तो वो निराश, हताश होके बिजनेस छोड़ देते हैं। 

5. लगातार FOLLOW-UP ना करना : 

a) किसी व्यक्ति को PLAN दिखाने के बाद अगर वो मना कर दे, तो दोबारा मिलने की कोशिश न करना। 

b) किसी को प्लान दिखाने के बाद 2 से 5 फॉलोअप लगते हैं। लेकिन लोग फॉलोअप नहीं करते। 

c) जरूरी नहीं कि सबको एक बार में कोई चीज समझ में आ जाए। उन्हें बार-बार मिलके, कॉल करके, सेमिनार में बुला के, अपलाइन से मिलवा के समझाना पड़ता है। लेकिन लोग नहीं मिलवाते। 

6. SOCIAL REJECTION से डरना : 


a) जब शुरुआत में हम अपने दोस्त, रिश्तेदार, और अपने साथियों को योजना दिखाते हैं और वो मना कर देते हैं। तो वे निराश हो जाते हैं। 

b) फिर यहीं लोग इनपे हंसते हैं, मज़ाक उड़ाते हैं। इसलिए अगले व्यक्ति से मिलने से डर जाते हैं लोग।

c) जबकी शुरुआत में  REJECTIONS आना स्वभाविक होता है। क्यों कि ये हर बिजनेस का नियम है, कि समस्याएँ तो शुरू में आती ही है। 

7. अपलाइन ( MENTOR ) की बातो को अनसुना करना : 

a) इस बिजनेस में आपको सफल सिर्फ एक ही व्यक्ति बना सकता है। और वो है आपका  ACTIVE UPLINE. लेकिन हम उसकी बात ही नहीं मानते। 

b) हम अपना दिमाग लगाते हैं हर जगह। लेकिन ये बिजनेस सिर्फ कॉपी करने का है। आपके SUCCESSFUL UPLINE को फॉलो करके ही आप आगे बढ़ सकते हैं।

c) 8-10 जॉइनिंग निकलने के बाद हमें लगता है कि सब कुछ आता है। और हम अपने MENTOR को भूल जाते हैं। ऐसे में हम राह भटक जाते हैं।

8. आत्मविश्वास की कमी :


a) किसी भी काम में सफल होने के लिए आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है। 

b) लेकिन 4 लोगों के मना करने के बाद हमारा आत्मविश्वास ख़त्म हो जाता है।

c) और असफ़ल लोग हमेशा खुद पे डाउट करते हैं। कि ये हमसे ना हो पाएगा।

9. गलत कंपनी और प्रोडक्ट्स का चुनाव करना : 


a) बिना रिसर्च किये लोग अवैध कंपनी भी जॉइन कर लेते हैं जिसके PRODUCTS GOVERNMENT की GUIDELINE  के खिलाफ होते हैं।

b) कभी-कभी तो लोग PONZI SCHEME और PYRAMID SCHEME वाली कंपनियों में भी जॉइनिंग ले लेते हैं 

c) इस वजह से ग्राहक जुड़ते भी नहीं और MARKET में नाम भी खराब होता है। 

CONCLUSION 

अगर आप ऊपर दी गई गलतियों को नहीं करेंगे और उन्हें दोहराएंगे नहीं तो बेशक आप बिजनेस में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। लेकिन यही मुख्य कारण है जिसे लोग डायरेक्ट सेलिंग में ये गलती करते हैं। और असफ़ल होके इसकी बुराई करना चालू कर देते हैं। 


c) इस वजह से ग्राहक नहीं जुड़ते और बाजार में नाम भी खराब होता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.