NETWORK MARKETING में EFFECTIVE INVITATION कैसे करें ?
NETWORK MARKETING में EFFECTIVE INVITATION कैसे करें ?
आपका MINDSET देने वाला होना चाहिए :
🔶 CALLING करते समय आपकी मानसिकता ऐसी होनी चाहिए जैसे आप किसी को एक मौका दे रहे हैं। मतलब आप कुछ दे रहे हैं। ना की कुछ ले रहे है।
🔶 आप को पहले खुद को समझना है कि आप किसी को भी भीख नहीं दे रहे बल्कि एक LIFE CHANGING OPPORTUNITY उन्हें दे रहे हैं। जो उनका जीवन बदल सकता है।
🔶 आमंत्रित करते समय आपके अंदर डर नहीं होना चाहिए। अगर सामने वाले के लिए सच में आप अच्छा सोचते हैं। तो आप बहुत ज़्यादा CONFIDENT रहेंगे।
CURIOSITY पैदा करें :
🔶 बस आपको CURIOSITY बनानी है। उदाहरण
🔶 एक शानदार काम मिला है जो तू PART TIME में अपने काम के साथ-साथ इसे करके 30 हजार रुपये और कमा सकता है। 2 घंटा. समय निकाल बस ।
🔶 तेरी माता जी की तबीयत खराब रहती है ना, एक स्वास्थ्य का SESSION हो रहा है जिसमें ये बताया जाएगा कि हम जीवन भर बिना दवा खाए भी कैसे स्वस्थ रह सकते हैं। 2 घंटे का समय निकाल और हो सके तो माता जी को भी ले आना।
🔶तू घर के काम करने के बाद बस TIME PASS ही तो करती है। कैसा हो अगर तू इस खाली टाइम में इनकम भी करने लगे। इसके लिए 2 घंटे समय निकाल और चलते हैं समझने के लिए।
INVITATION का 3S RULE अपनाएं :
@ S 1 : SHORT / संक्षिप्त : आपको आमंत्रित करते समय ज़्यादा नहीं बोलना है। TO THE PONT बात करनी है। 1 से 2 मिनट, 2 मिनट के अंदर ही आप को CALL कट कर देना है। सिर्फ 4 से 6 लाइन में अपनी बात कहनी है। और अगर FACE TO FACE कॉल कर रहे हैं तो भी अपनी बात बोलकर उनके साथ खड़े नहीं रहना है। नहीं तो सब वो वही पूछ लेंगे कि क्या है कैसा है।
@ S 2 : SIMPLE / सरल भाषा : कोई भी भारी भरकम या तकनीकी शब्दों का उपयोग कॉलिंग के समय ना करे जितनी सरल भाषा होगी उतना अच्छा होगा। अपने TARGET लोगो के हिसाब से सरल भाषा का उपयोग करें।
@ S 3 : SPECIFIC / स्पष्ट टाइम और तरीका : कोई भी बात स्पष्ट करे, सीधे-सीधे बात करे, घुमाने की कोशिश ना करे। मीटिंग का समय और जगह उसी समय बता दे। अगर ZOOM पे है तो भी समय बताइये कि कब है और कितना समय लगेगा।
EXCITEMENT और URGENCY दिखायें :
@ इस बात का हमेशा ध्यान रखें, "आप क्या कह रहे हैं इसे कहीं ज्यादा जरूरी है कि आप कैसे कह रहे हैं।" इसलिए कॉलिंग के समय EXCITEMENT और SELF CONFIDENCE दोनों होना चाहिए।
@ आपको URGENCY भी दिखानी है। जैसे : इसमें बहुत ही LIMITED लोगो को शामिल होने का मौका मिल रहा है। और मुझे भी सिर्फ एक ही पास मिला है। तो मैंने सोचा मैं तुम्हें यह मौका दूँगा ।
CUSTOMIZE करें :
@ हर व्यक्ति के लिए एक ही SCRIPT नहीं चलती है। और अगर वह एक बार में नहीं आया तो अगली बार उसी व्यक्ति के लिए अलग तरीके (SCRIPT) से बुलाना पड़ेगा।
@ गृहिणी, छात्र, नौकरी धारक, व्यवसायी सबको अलग-अलग तरीकों से बुलाना पड़ेगा। सबके लिए भाषा अलग इस्तेमाल होगी। सबको एक ही तरीके से आमंत्रित नहीं कर सकते।
कुछ POWERFULL INVITATION SCRIPTS :
HOUSEWIVES के लिए : दीदी एक ऐसा काम मिला है जिसे आस-पड़ोस की महिलाओ के साथ मिलकर 20 हजार तक कमाया जा सकता है। 1 घंटे का समय निकालिये तो बताउ।
STUDENTS के लिए : भाई पढाई के साथ-साथ एक ऐसा काम मिला है जो SIDE INCOME 20 से 30 हजार तक करा सकता है। और इसमें तेरा भविष्य भी बन सकता है। सिर्फ 1 घंटे का समय निकाल समझने के लिए।
WORKING PROFESSION के लिए : भाई एक पार्ट टाइम प्रोजेक्ट है, जो 2 से 3 घंटे में बहुत अच्छी EXTRA INCOME दे सकती है। आज शाम को 30 मिनट की ZOOM पे मीटिंग है। आ जायेगा ?
PRO TIPS EFFECTIVE INVITATION के लिए :
@ बहुत ज़्यादा EXPLAIN ना करे। 2 मिनट के अंदर कॉल रख ही दें।
@ इविटेशन कॉल के टाइम हमेशा जल्दी (HURRY) में रहे।
@ हमेशा CALL पे या VIDEO CALL पे ही INVITE करें। TEXT MESSAGE या WHATSAPP MESSAGE का इस्तेमाल न करें।
@ उनके समय का सम्मान करे। जितना समय आपको चाहिए उतना स्पस्ट बताएं।
@ निमंत्रण के बाद फॉलोअप जरूर करें।
@ क्या कहने से ज्यादा कैसे कहना है इस पर विशेष ध्यान दें।
@ निमंत्रण के दौरान CONFIDENT रहे, उत्साहित रहे ।
CONCLUSION
अगर आप निमंत्रण देना सीख गए तो आधा काम तो आपका हो ही गया बाकी काम तो आपके LEADRES ही कर देंगे। और ये INVITATION SKILL बिजनेस के हर EVENT में लोगो को आमंत्रित करने में मदद करेगी।
Post a Comment