नेटवर्क मार्केटिंग में PRESENTATION ( PLAN ) कैसे दें।

NETWORK MARKETING में PRESENTATION ( PLAN ) कैसे दें। 
NETWORK MARKETING में PRESENTATION ( PLAN ) कैसे दें।

आपका PRESENTATION सरल, स्पष्ट और प्रभावशाली होनी चाहिए।

@ PRESENTATION करते समय आपकी भाषा आम बोलचाल की भाषा होनी चाहिए जो सरल हो।

@ ज्यादा टेक्निकल शब्दो का प्रयोग ना करे। वर्ना सामने वाला डर सकता है।

@ उत्पाद और योजना का विवरण जितना आसान होगा उतना जल्दी समझ आएगा सामने वाले को।

@ लोगो को CONFUSE नहीं करना है PLAN में , उन्हें EXCITED करना है बिजनेस करने के लिए।

@ आपका PLAN प्रभावशाली तभी होगा जब आप CONFIDENT रहेंगे। उनके सारे सवालो के जवाब       देंगे।

PRESENTATION में आपका APPEARANCE ( LOOK ) कैसा होना चाहिए 


सबसे ज़्यादा जो असर डालता है आपके प्रेजेंटेशन पर वो है आपका LOOK कि आप कैसे दिखते हैं। आपको बिल्कुल हैंडसम/ब्यूटीफुल वाले लुक में सामने वाले को प्रेजेंट करना है। इसका बहुत अच्छा और सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

@ आप पूरी तरह से प्रोफेशनल दिखने चाहिए।

@ आपके कपड़े साफ-सुथरे, PRESS की हुई हो, जूतों पर पॉलिश होनी चाहिए। 

@ अपने बालो को कट करवा के रखें, कंघी भी ठीक से होनी चाहिए। दाढ़ी साफ रखें या सेट करवा के रखें।

@ नाखून भी आपके कटे होने चाहिए। ख़ुशबूदार कोई परफ्यूम का भी उपयोग कर सकते है सामने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। 

FOCUS होना चाहिए सामने वाले की PROBLEMS, NEED और DREAMS पर 


सबसे पहले आप समझिए कि उसकी जिंदगी में क्या परेशानी चल रही है
 उसको किस चीज की जरूरत है। वो अकेले नहीं है जिनकी ये परेशानियां हैं उनको बताएं कि लोग आज किन किन बातों से परेशान हैं। 

@ अजकल JOBS में लिमिटेड इनकम होती है।

@ समय नहीं रहता है।

@ लोगो के सपने अधूरे रह जाते हैं। 

@ महंगाई बढ़ रही है।

 फिर इन PROBLEMS के लिए NETWORK MARKETING को समाधान के रूप में पेश करें। उनकी जरूरत पूरी करें। उन्हें बताएं कि उनके सपने यहां से पूरे हो सकते हैं।

@ अतिरिक्त आय के लिए आप अपने काम के साथ-साथ इसे भी कर सकते हैं।

@ यहाँ पर असीमित आय की संभावना है, बिना किसी निवेश के। जिसे कोई भी आसानी से कर सकता है।

@ यहाँ पर TIME FREEDOM  भी है। 

यहाँ पर आपकी PERSONAL GROWTH भी होगी।

PRESENTATION में क्या होना चाहिए 


RESPECT :
 खुद का एक छोटा सा परिचय दे। फिर सामने वाले का धन्यवाद करे कि उसने आपको समय दिया है। उनका हालचाल ले, और एक दो तारीफ जरूर करें जो रियल हो।

CONFIDENCE : जब सामने वाले के सामने बैठे तो आपका आत्मविश्वास बहुत ऊंचा होना चाहिए। सामने वाले को लगना चाहिए कि वास्तव में आप उसके जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं। 

ENERGY & EXCITEMENT : आपकी एनर्जी शुरू से आखिरी तक बनी रहनी चाहिए। उत्साह भी दिखना चाहिए। EYE CONTACT के साथ बात करें। 

STORYTELLING : प्रेजेंटेशन में सामने वाले को सफ़लता की कहानियां भी बताएं कि उनके जैसे ही लोग आज कहां से कहां पहुंच गए मात्र कुछ ही सालो में। लोग कहानियो से ज्यादा प्रभावित होते हैं। 

PROOF : सामने वाले को सबूत दे की जो आप बोल रहे हैं वो सत प्रतिशत सही है। फोटो, ऑडियो, वीडियो, TESTIMONIAL के माध्यम से। इससे उनका आप पर विश्वास बढ़ता है।

BONUS TIPS 


@
आपको प्रेजेंटेशन में सामने वाले को सिर्फ POSSIBILITIES दिखानी हैं। कि वो यहाँ से कुछ भी हासिल कर सकता है।

@ आपको बेचना नहीं है. बल्की उसके अन्दर विश्वास पैदा करना है। की वो कर सकता है। 

@ अपना आत्मविश्वास बनाए रखें और देने वाला MINDSET रखें। ना की SALE करने वाला। 

@ उसके लिए आपका मदद करने वाला ATTITUDE होना चाहिए।

@ SMILE और EYE CONTACT बना के रखें। इसे आप CONFIDENT दिखते हैं।

@ उनके सवाल पूछने के बाद 5 से 10 सेकंड का PAUSE ले फिर इत्मिनान से उन्हें जवाब दें। इससे सामने वाले को लगता है की आप उन्हें सीरियस ले रहे हैं, उन्हें सुन रहे हैं।











कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.