SOCIAL MEDIA का USE करके MULTI LEVEL MARKETING कैसे करें ?

SOCIAL MEDIA  का USE करके MLM कैसे करें ? 

SOCIAL MEDIA  का USE करके MLM कैसे करें ?

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारत में सोशल मीडिया पर 491 मिलियन लोग LOGIN  हैं। मतलब भारत की कुल जनसंख्या का 33.7% लोग। आज हर व्यक्ति लगभग 2 घंटे 28 मिनट सोशल मीडिया पर बिताता है। इस डेटा में हर उम्र का व्यक्ति शामिल है। तो सोचिए SOCIAL MEDIA हमारे लिए कितना बड़ा एक टूल का काम कर सकता है।

अगर हम सोशल मीडिया की मदद से MLM बिजनेस करना चाहें तो बहुत बड़ा काम कर सकते हैं। इसके लिए हमें अच्छी रणनीति और योजना बनानी पड़ेगी। नीचे SEQUENCE से कुछ तरीके दिए हैं जिन्हे फॉलो करके आप भी सोशल मीडिया से MULTI  LEVEL  MARKETING बिजनेस बहुत अच्छे से कर सकते हैं। 

1. सोशल मीडिया PLATFORM चुने : 


 नीचे कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दिए गए हैं। जो आज हमारी सोसायटी में हर व्यक्ति उपयोग करता है। सबसे पहले तो आपको चुनना होगा कि आप किस-किस प्लेटफॉर्म के जरिए ये बिजनेस शुरू करेंगे।

@ WHATSAPP - FACEBOOK - INSTAGRAM : आज के समय में हर व्यक्ति इन तीनो में से कोई ना कोई प्लेटफॉर्म तो इस्तेमाल करता ही है। यहां पर हम अपने ग्राहकों का GROUP बना के एक साथ AUDIOS, VIDEOS, PHOTOS के माध्यम से अपने PRODUCTS की DETAILS बहुत आसानी से भेज सकते हैं। DAILY किसी खास प्रोडक्ट्स का स्टेटस या स्टोरी लगाके भी हम अपने प्रोडक्ट्स को शेयर कर सकते हैं 

@ ZOOM : ज़ूम सोशल मीडिया का बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है जहां हम सैकड़ो लोगो के साथ वीडियो के माध्यम से जुड़ सकते हैं। अपने LEADERS को प्रशिक्षित कर सकते हैं। VISUALY अपने उत्पादों की जानकारी दे सकते हैं। अलग-अलग शहरों के लोगो के साथ आसनी से जुड़ सकते हैं। उन्हें सिखाया जा सकता है.

@ YOUTUBE : यूट्यूब पर MLM कंपनी अपने उत्पादों की जानकारी डालती है। जहां से आप अपने ग्राहक को या अपने LEADERS को आसानी से उत्पाद विवरण लिंक साझा कर सकते हैं। अपने LEADERS की रिकॉर्डेड ट्रेनिंग और सफलता की कहानियां भी यूट्यूब पर डाल सकते हैं, फिर लोगो से शेयर कर सकते हैं।

@ TELEGRAM : यहाँ पर आप CUSTOMERS और अपने LEADERS की अलग-अलग PRIVATE COMMUNITY भी बना सकते हैं जहाँ समय-समय पर बिजनेस से संबंधित बातें शेयर कर सकते हैं। जैसे उत्पाद, प्रशिक्षण, सेमिनार और समूह बैठक के बारे में।

2. अपनी BRANDING करे : 


लोग पहले कंपनी या PRODUCTS पे नहीं वो सबसे पहले आप पर भरोसा करते हैं। इसलिए आपको हर जगह प्रोफेशनल और अच्छा दिखना होगा। 

 आपको सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म ( WHATSAPP, INSTAGRAM, FACEBOOK. YOUTUBE etc. ) पर अपनी प्रोफाइल फोटो प्रोफेशनल रखनी होगी।

@ BIO या DESCRIPTION में MLM  या NETWORK MARKETING का जिक्र नहीं होना चाहिए, लेकिन मोटिवेशनल और वैल्यू देने वाले कंटेंट डाल सकते हैं। 

@ सभी प्लेटफॉर्म पर रोजाना नियमित रूप से कुछ ना कुछ अपने बिजनेस से संबंधित पोस्ट करते रहें। जैसे सफलता की कहानी, लीडर की या अपनी LIFE STYLE, उत्पादों का ज्ञान, कोई जानकारीपूर्ण बात। 

3. लोगो को VALUE देने वाले CONTENT ही शेयर करें : 


@
 आपकी हर पोस्ट में ये नहीं लगना चाहिए कि आप सिर्फ बेचने की कोशिश कर रहे हैं।

@ लोगो को RIGHT KNOWLEDGE दे, MLM के बारे में। INSPIRATIONAL कहानियाँ दिखाएँ, सुनाएँ जिनसे वे प्रेरणा ले सकें।

@ मोटिवेट करें कि वो जीवन में कुछ बड़ा कर सके।

@ NETWORK MARKETING के मिथक और हकीकत के बारे में बताएं। समय की आज़ादी के बारे में बताएं। 

@ फाइनेंशियल टिप्स शेयर कर सकते हैं, आपने जो सीखा है MLM में उसके बारे में नियमित रूप से मूल्यवान बातें शेयर कर सकते हैं।

4. अपने साथ बांध ( ENGAGE ) करके रखें : 


@
 हर एक व्यक्ति के MESSAGE  या उनके COMMENTS का अच्छे से जवाब दे विनम्रता से। 

@  जब आप CHAT करें तो उनकी समस्या समझें,  उनकी ज़रूरतों को समझें, उसके हिसाब से प्रतिक्रिया दें। सिर्फ ऑफर ना करे।

@ WHATSAPP, INSTA, FB पर POLLS, QUESTION & ANSWER, और STORY STICKERS का उपयोग करें।

5. SOCIAL MEDIA के REGARDING अपने अंदर SKILL DEVELOP करते रहें : 


@
  VIDEO MAKING :
 वीडियो बनाना ज़रूर सीखें।अपने उत्पादों की जानकारी, किसी मीटिंग की जानकारी, कोई ऑफर, या किसी भी गतिविधि के बार में आप वीडियो के माध्यम से बताएं। IMPRESSION अच्छा पड़ता है। 

@ TEAM TRAINING ON ZOOM : ज़ूम ऑपरेट करना आपको आना चाहिए ताकि आप अपनी टीम की ट्रेनिंग अच्छे से कर पाएं और अपने नए लोगो को भी बिजनेस प्रेजेंटेशन अच्छे से दे पाएं जो आपके शहर से नहीं भी है। 

@ CONTENT WRITING : आपको सोशल मीडिया पर अच्छे से लिखना आना चाहिए ताकि आप मल्टी लेवल मार्केटिंग के बारे में लिख सकें। जैसे अभी आप जितनी बाते पढ़ रहे हैं ये सब ONLINE पढ़ रहे हैं। ये भी एक ज़रिया है जिससे आप लोगो को सिखा है।

 BONUS TIPS :  


@ CURIOSITY बनाने की कोशिश करे :
 किसी भी स्टेटस के POST पे "DM ME", "WANT TO KNOW HOW TO EARN FROM HOME, CALL ME",  "WANT TO KNOW MORE CONTACT ME", जैसे पॉइंट जरूर लिखे। 

@HASHTAGS :  HASHTAGS ज़रूर इस्तेमाल करे और सही इस्तेमाल करे। जैसे #mlm , #mlminindia, #directselling #networkmarketinginindia, #successstoryinmlm etc. 

@ EVENTS को प्रमोट करे : SUNDAY SEMINAR, SUNDAY CNT, FRIDAY TRAINING, MONDAY PRODUCTS TRAINING, MONTHLY TRAINING , FUNCTIONS etc. 

COCLUSION 


शुरुआत में कम से कम घर से निकल कर और ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आप एक बहुत बड़ा नेटवर्क बना सकते हैं। अमेरिका और अन्य देशों में MOSTLY लोग अपना बिजनेस सोशल मीडिया के THROUGH प्रमोट कर रहे हैं। ये हम भी कर सकते. अगर सही तरीका अपनाए तो। क्योंकि बाकी बिजनेस भी तो ऑनलाइन चल ही रहा है ना, फ़िर नेटवर्क मार्केटिंग क्यों नहीं?





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.