NETWORK MARKETING में एक ACTIVE LEADER कैसा होना चाहिए ?
NETWORK MARKETING में एक ACTIVE LEADER कैसा होना चाहिए ?
हम इस ब्लॉग में आज समझेंगे कि एक एक्टिव समझदार और ACTIVE LEADER कैसा होता है? और उसमें क्या-क्या QUALITIES होनी चाहिए? क्या-क्या उसे करना चाहिए? और क्या-क्या नहीं करना चाहिए?
जो एक LEADER को सबसे अलग बनाता है :
1.एक LEADER VISIONARY और DIRECTION देने वाला होता है :
2. एक LEADER डेली फील्ड में उतरकर काम करता है :
एक एक्टिव लीडर घर में बैठकर सिर्फ ऑर्डर नहीं देता वह खुद फील्ड में उतरकर काम करता है, वह रोज प्रेजेंटेशन खुद करता है,अपनी डाउन लाइन को TRAINED करता है, वह रोज नए नए लोगों से मिलता है, वह रोज फॉलो-अप पर जाता है, वह हर मीटिंग और सेमिनार में खुद को शामिल करता है, और एक्टिव लीडर जहां जहां मौजूद रहता है वह लोगों के लिए मोटिवेशन बन जाता है।
3.एक LEADER का TIME MANAGEMENT बहुत अच्छा होता है :
4.एक LEADER की SRTONG COMMUNICATION होती है :
5. LEADER एक बहुत अच्छा LEARNER होता है :
एक अच्छा लीडर यह कभी नहीं सोचता कि उसको सब कुछ आता है वह यह समझता है कि अभी मुझे बहुत कुछ सीखना है, एक अच्छे लीडर में सीखना उसके लिए एक आदत होती है वह डाउन लाइन से भी सीखता है UPLINE से भी सीखता है अपनी किताबों से भी सीखना है नेटवर्क मार्केटिंग की नई-नई STRATEGY सीखता है हमेशा पॉजिटिव सोच रखता है। यह आदतें एक सच्चे लीडर को सफल बनाती है।
6. सच्चा और ACTIVE LEADER हमेशा HONEST होता है :
मल्टी लेवल मार्केटिंग में अगर कोई ईमानदार नहीं है तो वह कभी भी सफल नहीं हो सकता। इसलिए एक एक्टिव लीडर हमेशा ऑनेस्ट रहता है वह कभी भी अपनी टीम से झूठे वादे नहीं करता, झूठे कमिटमेंट नहीं करता, और वह जो भी कमिटमेंट करता है उसे करके दिखाता है वह हमेशा टीम के साथ रहता है।
7. LEADER हमेशा POSITIVE ATTITUDE रखता है :
8. एक LEADER सिर्फ DUPLICABLE ACTIVITY करता है :
नेटवर्क मार्केटिंग कॉपी करने का बिजनेस है इसलिए एक लीडर अपनी हर एक्टिविटी को बहुत ही साधारण और सरल तरीके से करता है चाहे वह प्लान हो फॉलोअप हो या कोई भी एक्टिविटी हो हर चीज सरल से सरल तरीके से हो ताकि वह बहुत ही आसानी से पूरी टीम में कॉपी हो सके लोग उसका अनुसरण कर सके।
CONCLUSION / निष्कर्ष
एक अच्छा लीडर कभी भी किसी को ऑर्डर नहीं देता बल्कि वह खुद फील्ड में जाकर काम करता है सिस्टम को फॉलो करता है एक्शन लेता है और अपनी टीम को रिजल्ट दिलाता है, वह अपनी टीम में लोगों को सपने दिखाता है, और उन सपनों को पूरा करने के लिए उनकी हर कठिन परिस्थिति में भी उनका साथ देता है।
LEADER वह है जो खुद की रोशनी से नहीं, दूसरों के दीप जलाकर चमकता है।
Post a Comment