NETWORK MARKETING में UPLINE EDIFICATION क्यों जरूरी है।
NETWORK MARKETING में UPLINE EDIFICATION क्यों जरूरी है ?
EDIFICATION का मतलब क्या होता है?
POSITIVE WAY मे किसी की तारीफ़ करना, उसको सम्मान देना। उनके उपलब्धि के बारे में बताना, उनके अनुभवों और ज्ञान को उजागर करना ही EDIFICATION है।
नेटवर्क मार्केटिंग में जब आप अपनी अपलाइन को किसी प्रॉस्पेक्ट के सामने लेके जाते हैं और अपलाइन की तारीफ प्रॉस्पेक्ट के सामने करते हैं तो उसको EDIFICATION कहा जाता है।
जरूरी क्यों है EDIFICATION :
1. TRUST and RESPECT दोनों बनता है :
EDIFICATION से PROSPECT आप पर भरोसा करना शुरू कर देता है क्यों कि उसे लगता है आप एक ऐसे व्यक्तित्व के साथ CONNECTED हैं जो बहुत सफल है अपने जीवन में। तो वो MEETING को या CALL पे बहुत गंभीर से आपके LEADER को सुनता है। क्यों की सफल व्यक्ति को हर कोई सुनना पसंद करता है।
2. THIRD-PARTY CREDIBILITY बनती है :
जब आप अपने प्रॉस्पेक्ट के सामने अपने अपलाइन की तारीफ करते हैं जैसे कि इन्होने सैकड़ो हजारो लोगो की मदद की है, इस बिजनेस का उनको कई सालों का अनुभव है, वे दूरदर्शी हैं, बहुत सारे लोगो की प्रेरणा है ये। तो प्रॉस्पेक्ट को लगता है कि मैं एक सफल व्यक्ति से बात कर रहा हूं और फिर प्रॉस्पेक्ट उनकी बातो को गंभीरता से लेता है।
3.TEAM में DUPLICATION आसानी से होता है :
जैसे आप काम करते हैं आपकी टीम भी उसी तरीके से काम करती है अगर आप UPLINE का EDIFICATION अच्छे से करते हैं तो आपकी टीम में भी लीडर्स EDIFICATION शुरू कर देंगे तो पूरी टीम एक सिस्टम में काम करती है। और डुप्लीकेशन होने से टीम में तेजी से विकास होता है।
4.MEETING का POSITIVE IMPACT पड़ता है :
अगर आप मीटिंग ट्रेनिंग या सेमिनार शुरू होने से पहले ही अपने अपलाइन का EDIFICATION कर देते हैं तो आपकी मीटिंग का नतीजा बहुत ज्यादा फायदेमंद हो जाता है क्योंकि हर एक PROSPECT आपके LEADER की बातो को ध्यान से सुनता है उसको VALUE देता है।
5. POWER और ENERGY TRANSFER होता है :
अगर आप अपनी अपलाइन को POWERFULL तरीके से पेश करते हैं तो आप अपनी हर बात अपने लीडर के माध्यम से अपने PROSPECT तक पहुंचाते हैं। इससे आपका प्रॉस्पेक्ट आप से ज्यादा आपकी अपलाइन की बातो को महत्व देता है और जल्दी प्रभावित होता है।
6. PROSPECT के नकारात्मक विचार दूर होते हैं :
अगर कोई व्यक्ति समझता है कि ये सब FAKE है, इसमें कुछ नहीं होता तो ऐसे में अपलाइन की सफलता की कहानी सुनने के बाद उनकी उपलब्धि देखने के बाद PROSPECT का नजरिया बदल जाता है। फिर उसे लगता है अगर ये कर सकते हो तो मैं भी कर सकता हूँ।
EDIFICATION कैसे करें ?
मैं आपको आज एक ऐसे व्यक्ति से मिलाने जा रहा हूं जिसने आज सैकड़ो लोगो के जीवन में परिवर्तन लाया है। सैकड़ो लोग आज इनको अपना आदर्श मानते हैं। इनको बिजनेस में सालो का अनुभव है। आज अगर मैं सफल हूं तो इनका इसमें बहुत बड़ा योगदान है। क्योंकि इनकी गाइडेंस के बिना यहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल था। आप बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आपको इनसे मिलने का मौका मिल रहा है।
ये गलतिया EDIFICATION में नहीं करनी है :
* खुद को बड़ा ना दिखाये अपलाइन के सामने।
* कोई भी बात अपलाइन के बारे में झूठी ना बताए।
* UPLINE की तुलना खुद से कभी न करें।
* EDIFICATION करते समय प्रोफेशनल रहे हंसी मजाक ना करे।
📌 निष्कर्ष:/ CONCLUSION :
नेटवर्क मार्केटिंग में EDIFICATION UPLINE की तरफ से एक बहुत ज़बरदस्त बिजनेस TOOL है जिसका USE करके हर लीडर इसमें बहुत बड़ी सफलता ले सकता है। ये एक LEADER की SOFT SKILL जिसे हर LEADER को सीखना चाहिए।
इससे आपकी टीम में बहुत सारी LEADERSHIP निकल सकती है।
Post a Comment