DIRECT SELLING में SUNDAY SEMINAR में बुलाने के 1O बेहतरीन TIPS

DIRECT SELLING में SUNDAY SEMINAR में बुलाने के 10 बेहतरीन TIPS


DIRECT SELLING में SUNDAY SEMINAR में बुलाने के 1O बेहतरीन TIPS

1. PERSONALLY  INVITE करें : 

@ हर किसी को उनके पास जाकर पर्सनली इनवाइट करें पर्सनल टच के साथ।

Example : भाई इस संडे को एक बहुत ही खास प्रोग्राम है जिसने मेरी जिंदगी बदली है। तुम्हें भी अगर अपने जीवन में एक बड़ा परिवर्तन चाहिए सफलता चाहिए तो आकर इसको अटेंड करो, मेरे साथ मेरे गेस्ट बनकर चलो।

2. सामने वाले के मन में CURIOSITY बढ़ाएं : 


@ आप सारी बातें एक बार में ही ना बता दे, थोड़ा सा रहस्य रखें, सेमिनार में बताने के लिए।

Example : इस संडे कुछ आपको ऐसा देखने और सीखने को मिलेगा जो आपका जीवन बदल देगा। सिर्फ 2 घंटे निकालिए।

3. सफलता की कहानी सुनाएं : 

@ INVITE करते समय आपको ऐसे व्यक्ति की कहानी सुननी है जिसने सेमिनार को अटेंड करने के बाद उसके जीवन में सफलता आई हो, या बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ हो उसके जीवन में। 

Example : पिछले महीने राहुल आया था इस सेमिनार को अटेंड करने। आज वह अलग से अपने काम के अलावा ₹25000 कमा रहा है।

4. सेमिनार की VALUE HIGHLIGHT करें : 


@ लोगों को यह बताएं कि जब वह सेमिनार में आएंगे तो उन्हें क्या मिलेगा, उनको क्या-क्या सीखने को मिलेगा, उनके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन आएंगे, FINANCIALLY कैसे GROW कर सकते हैं।

Example : यह सेमिनार आपकी पर्सनालिटी को GROW करने में मदद करेगा। आप फाइनेंशली कैसे फ्री हो सकते हैं, इसमें मदद करेगा।आपकी सोच में बदलाव लाएगा।

5. VIDEO INVITATION मैसेज बनाएं : 

फुल कॉन्फिडेंस और एनर्जी के साथ एक वीडियो बनाएं, जिसमें आप लोगों को इनवाइट करें। इस वीडियो में उन्हें समझाएं कि SUNDAY सेमिनार अटेंड करने से क्या-क्या फायदे होंगे। और वह अपने जीवन में कैसे एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। 

6. REMIND  कराएं :  


@ 
पहले INVITE करने के बाद,  शनिवार की शाम को एक बार REMIND जरूर कराएं कि हमें चलना है अपने जीवन में कुछ बड़ा अचीव करने के लिए।

अगले दिन सुबह SUNDAY, सेमिनार से 2 से 3 घंटे पहले उनको मैसेज या कॉल करना है कि रेडी है ना चलने के लिए, समय से पहुंचना है हमें।

7. SPECIAL TAG दें कि LIMITED SEATS है :

@ आप बताएं कि यह सेमिनार कुछ लिमिटेड लोगों के लिए है। मेरे को सिर्फ दो ही पास मिले हैं, जिसमें से एक मैं आपको देना चाहता हूं क्योंकि आप मेरे सबसे करीब हैं। सबसे खास व्यक्ति हैं तो मैं चाहूंगा कि मेरे खास व्यक्ति को ही इसको अटेंड करने का मौका मिले।और वह अपने जीवन में बड़ा परिवर्तन ला सके।

8. GROUP में सफलता और जोश का ENVIRONMENT CREATE करें : 


@
WHATSAPP GROUPS में STATUS पर इस सेमिनार के बारे में हाईलाइट करें कि इसको अटेंड करने से उनके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन आ सकता है।

@ TEAM के सकारात्मक माहौल से लोगों में उत्साह बना रहता है हम चाहे तो कुछ पुरानी क्लिप वीडियो और पोस्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस सेमिनार को प्रमोट करने के लिए ।

9. अपने PROSPECT  पर TRUST और FOLLOWUP दोनों बनाए रखें : 

@ जो व्यक्ति हमेशा आने से मना कर देता है, उस पर अपना विश्वास अपना TRUST बनाए रखें और उसके साथ विनम्रता से पेश है। 

@ उसका फॉलो अप करते रहें। वह कभी ना कभी अपने साथ जरूर आएगा क्योंकि जो लोग ना कहते हैं भविष्य में वही आकर डायमंड और क्राउन बनते हैं।

10. PICK AND DROP OFFER करें : 


कभी-कभी व्यक्ति आपके साथ आना तो चाहता है, समझना भी चाहता है, लेकिन वह आलसी होता है और वह खुद सेआना जाना नहीं चाहता। ऐसे में आप उनको ऑफर कर सकते हैं कि आप उनको अपने साथ ले चलेंगे और उनको छोड़ भी देंगे। कभी-कभी आप यह तकनीक भी अपना सकते हैं।


 अतिरिक्त सुझाव : 

@ सेमिनार से एक या दो दिन पहले से ही लगातार फॉलोअप करते रहें। 

@ INVITE करते समय और करने के बाद EXCITED रहे, MOTIVATED रहे, और POSITIVE रहे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे। 



No comments

Powered by Blogger.