MLM BUSINESS में UPLINE का महत्व
मल्टी लेवल मार्केटिंग एक ऐसा CONCEPT है। जिसमें हम एक नेटवर्क बनाते हैं। इस नेटवर्क में कोई ना कोई किसी न किसी को जोड़ता है। जुड़ने के बाद हम प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को सेल करते हैं, जो व्यक्ति किसी को जोड़ता है, उसको UPLINE कहते हैं,और जो व्यक्ति किसी के साथ जुड़ता है उसे DOWNLINE कहते हैं।
जिस तरह दुनिया के हर काम में किसी व्यक्ति को किसी न किसी गुरु की आवश्यकता होती है। किसी गाइड की आवश्यकता होती है। ठीक उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में भी एक गाइडेंस की जरूरत पड़ती है। एक गुरु की आवश्यकता पड़ती है और उस गुरु को कहते हैं अपलाइन, और अपलाइन के बिना इस बिजनेस में सफल होना असम्भव है।
आज हम जानेंगे नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए UPLINE की क्या भूमिका है
1. अपलाइन GUIDE और MENTOR का रोल प्ले करता है :
जब कोई नया व्यक्ति इस बिजनेस में जुड़ता है, तो उसको शुरू में किसी भी तरीके का नॉलेज नहीं होता। ऐसे में अपलाइन अपनी डाउनलाइन को हर एक छोटी छोटी चीज सिखाती है जैसे प्लान कैसे देना है, फॉलो अप कैसे करना है, कंपनी के रूल्स रेगुलेशन क्या है, हर एक प्रोडक्ट्स के बारे में डिटेल में जानकारी देता है। इस तरीके से उसको जगह जगह पर मार्गदर्शन देता है। और अगर वह DEMOTIVATE होता है, हताश होता है, रिजल्ट नहीं आता है ऐसे में वह उसका ROL MODEL बनता है उसका MENTOR बनकर उसको समझाता है उसको TRAINED करता है।
2. अपलाइन MOTIVATION और INSPIRATION का SOURCE होता है :
जब इस बिजनेस की शुरुआत में लोग जुड़ते नहीं है। उनको रिजेक्शंस मिलते हैं, ज्यादातर लोग ना में जवाब देते हैं, सेल्स नहीं होती है, टीम नहीं बनती है, तो वह हताश हो जाते हैं। ऐसे में उनकी अपलाइन उन्हें मोटिवेट करती है। उन्हें पॉजिटिव करती है उनमें जोश डालती है। मोटिवेशनल बातों से मोटिवेशनल स्टोरी से और अपनी मोटिवेशनल सक्सेस स्टोरी से उनको इंस्पायर करते हैं उनको प्रेरणा देते हैं।
3. अपलाइन, सीखने का सबसे पहला SOURCE होता है :
जब कोई व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में जुड़ता है, तो उसका सबसे पहले मार्गदर्शन उसका एक्टिव अपलाइन ही होता है। उसका अपलाइन ही सिखाता है कि प्रेजेंटेशन कैसे देना है, सवालों के जवाब यानी कि ऑब्जेक्शन हैंडलिंग कैसे करनी है, क्लोजिंग कैसे करनी है, फॉलो अप कैसे करना है, मीटिंग्स और इवेंट्स में लोगों को कैसे लेकर आना है, और हमें ट्रेनिंग कैसे लेनी है। यह सभी बातें हमें हमारा अपलाइन ही सिखाता है।
4. अपलाइन नेटवर्क बढ़ाने में मदद करता है :

जब DOWNLINE, UPLINE से प्लान करवाती है तो UPLINE उसको भरोसा दिलाता है, उसके प्रोस्पेक्ट को कि वह अकेले नहीं है इस बिजनेस में वह हमेशा उसके साथ है उसकी सफलता में और उसके प्लान में हर तरीके से उसकी मदद करने के लिए तैयार है। इससे नए व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है और उसे विश्वास होता है कि हां मैं भी इस बिजनेस में सफल हो सकता हूं। यह लोग मेरे हर कदम पर मेरे साथ हैं, तो वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन कराने में मदद करता है और इस तरीके से नेटवर्क तेजी से बढ़ता है।
5. अपलाइन SYSTEM और DUPLICATION का निर्माण करता है :
नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता पाने के लिए एक मजबूत सिस्टम एक्टिव UPLINE ही बनाता है। जैसे DAILY PLAN ROUTINE, WEEKLY MEETINGS, WEEKLY HOME MEETINGS, MONTHLY TRAININGS, QUARTLY FUNCTIONS, CORE LEADER TRAINING, MINDSET TRAININGS, PROSPECTING TOOLS, FOLLOWUO STRATEGIES etc. जो आसानी से DUPLICATE हो पाए।
6. अपलाइन PROBLEM SOLVING काम करता है :
जब टीम में किसी भी तरह का MISUNDERSTANDING होती है, कोई मतभेद होता है, कोई कंफ्यूजन होता है, कोई टेक्निकल इश्यू होता है तो ऐसे में अपलाइन ही MEDIATOR बनकर उन प्रॉब्लम् को सॉल्व करता है। और टीम में लोगों के बीच हेल्दी एनवायरमेंट बनाए रखता है।
7. अपलाइन की EVENTS में और TRAININGS में अहम भूमिका होती है :
नेटवर्क मार्केटिंग में इवेंट्स और ट्रेनिंग का बहुत महत्व होता है। यह ट्रेनिंग और इवेंट्स UPLINES ही ऑर्गेनाइज करते हैं। अप्लाइन ही संचालन भी करते हैं। इन इवेंट्स और ट्रेनिंग में आकर ही लोगों की सोच बड़ी होती है। उनका विजन क्लियर होता है। और उनको सफलता मिलना आसान हो जाता है। वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ऐसी ट्रेनिंग प्रमोट करते हैं। उनको इवेंट्स में लाते हैं।और सफलता दिलाने में उनकी मदद करते हैं।
8. अपलाइन एक ETHICAL LEADERSHIP का उदाहरण होता है :
एक सच्चा और एथिकल अपलाइन सिर्फ अपने प्रॉफिट के बारे में नहीं सोचता। वह खुद से पहले अपने डाउन लाइन के प्रॉफिट के बारे में सोचता है। उसकी सफलता में उसका साथ देता है। एथिकल ऑफलाइन की कुछ अच्छी आदतें होती हैं। जैसे 1.वह बहुत ही ऑनेस्ट होता है और ऑनेस्टी से अपनी टीम को आगे बढ़ाता है। 2. वह हमेशा सही गाइडेंस देता है। 3. डाउनलाइन से कभी भी गलत वादे नहीं करता। 4. वह खुद भी फील्ड में एक्टिव रहता है। और अपनी टीम को प्रेरित करता है।
निष्कर्ष / CONCLUSION
हर फील्ड में एक गुरु की आवश्यकता होती है। ठीक उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में भी आपको सफल बनने के लिए एक गाइडेंस की आवश्यकता पड़ती है जो कि आपका एक्टिव अपलाइन होता है। अगर आप उसके साथ बहुत अच्छी ट्यूनिंग बनाते हैं, उनको रिस्पेक्ट देते हैं, उनका सम्मान करते हैं, तो आप इस बिजनेस में 100% सफल हो सकते हैं लेकिन याद रहे हमें अपने अपलाइन पर डिपेंड नहीं रहना है हमें खुद भी मेहनत करना है, सीखते रहना है, और जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा UPLINE की बातों को फॉलो करना है।
Post a Comment