DIRECT SELLING के शुरुआती 10 कदम

 डायरेक्ट सेलिंग के शुरुआती 10 कदम

DIRECT SELLING के शुरुआती 10 कदम


1.अपने बिज़नेस के लक्ष्य लिखो : अपनी दिशा निर्देशित करने के लिए लिखें।आपको सबसे पहले एक डायरी बनानी है जिसमें आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना है। उसको एक समय में बांधना है, कि इतने समय में वो पूरा होना चाहिए। आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि लोगो प्रभावित करने के लिए लक्ष्य  ना लिखे

2.अगले 3 महीने तक आप इस बिजनेस को कितना समय देंगे : अगर आप कोई नौकरी कर रहे हैं और पार्ट टाइम में करना चाहते हैं तो कितना समय देंगे अगर आप फुल टाइम करना चाहते हैं तो कितना समय देंगे। दैनिक घंटो के हिसाब से आपका समय निर्धारित होना चाहिए और आपको उतने समय काम करने के लिए अटल होना पड़ेगा।



3.आपको हर हफ़्ते बिज़नेस इवेंट में भाग लेना चाहिए: अगर आपको डायरेक्ट सेलिंग में सफल होना है तो आपके सिस्टम से कनेक्ट रहना पड़ेगा। मतलब हर हफ्ते की मीटिंग में आपको आना पड़ेगा चाहे वो ट्रेनिंग सेशन हो, सेमिनार हो। क्यू की वाहा से आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलती है सफल होने के लिए।


4.अपॉइंटमेंट से अपने कैलेंडर को भर कर रखें : आपकी रोजाना होने वाली मीटिंग की तारीख और समय पहले से फिक्स होने चाहिए। आने वाले सप्ताह की सारी बैठकें पहले से ही तय होनी चाहिए।


5.हर हफ्ते आपकी कम से कम 15 बिजनेस मीटिंग होनी चाहिए : अगर आप पार्ट टाइम में काम कर रहे हैं तो डेली आपकी 2 से 3 और अगर आप फुल टाइमर हैं 3 से 6 बिजनेस मीटिंग होनी ही चाहिए। ऐसा करने से बहुत जल्दी आप सफल होंगे।

6.आपको अपने उत्पादों का पूरा ज्ञान होना चाहिए : अगर आप फील्ड में काम कर रहे हैं तो आपको अपने उत्पादों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप उसके बारे में बता सकें और अगर आपका प्रॉस्पेक्ट कुछ पूछता है तो आप सही जवाब देकर संतुष्ट कर पाएं। सभी प्रोडक्ट्स का ना सही लेकिन जिन प्रोडक्ट्स की आप चर्चा करेंगे उनका पूरा ज्ञान आपको होना चाहिए।


7.आपको अपने हर डिस्ट्रीब्यूटर को सिस्टम से कनेक्ट करना चाहिए :
आपके बिज़नेस में होने वाली सभी इवेंट में आपकी डाउनलाइन में भाग लेना चाहिए। चाहे वो साप्ताहिक प्रशिक्षण हो, बिजनेस सेमिनार हो, तिमाही प्रशिक्षण हो, कोई बिजनेस समारोह हो। मतलब हर तरह के एक्टिविटी में डाउनलाइन को भाग दिलाना है और ये सबसे महत्वपूर्ण काम है।


8. फॉलोअप का विशेष ध्यान रखें
: अगर आप कोई बिजनेस मीटिंग करते हैं तो उसका 48 घंटे के अंदर फॉलोअप जरूर लें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो उसके साथ जुड़ने के chance बहुत कम हो जाता है। फॉलोअप के लिए उसके घर पर जाकर कर सकते हैं, अगर घर ना जाए तो चाय पर बाहर कहीं मिल सकते हैं, और अगर ये भी ना हो सके तो कम से कम कॉल पे बात कर सकते हैं। कहने का मतलब है बात तो हो ही जानी चाहिए 48 घंटे में।

9.हफ़्ते में कम से कम 2 बार होम मीटिंग होनी चाहिए: अगर हम सप्ताह में 2 बार ग्रुप बिजनेस मीटिंग करते हैं जिसमें 5 से 10 लोग एक साथ शामिल होते हैं तो हमारा बिजनेस बहुत तेजी से आगे बढ़ता है। तो चाहे हम पार्ट टाइमर हों या फुल टाइमर, हफ्ते में 2 होम मीटिंग होनी ही चाहिए।


10.हमें डेली अपने एक्टिव अपलाइन से बात करनी चाहिए :
ताकि उसका मार्गदर्शन हमें मिल सके, हमारे अंदर नकारात्मक सोच नहीं आएगी, और हम हमेशा पॉजिटिव रहेंगे तो हम अपनी डाउनलाइन को भी पॉजिटिव रख पाएंगे। साकारात्मक ऊर्जा स्थानांतरण कर पाएँगे।





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.