NETWORK MARKEING YOUTH को क्यों करना चाहिए ?

DIRECT SELLING युवाओं को क्यों करना चाहिए ? 

DIRECT SELLING YOUTH को क्यों करना चाहिए ?

आज का युवा सिर्फ एक नौकरी करके खुद को सीमित नहीं रखना चाहता। वो कुछ अपने दम पर अलग और बड़ा करना चाहता है, अपना नाम एवं पहचान बनाना चाहता है। ऐसे में नेटवर्क मार्केटिंग एक ही बढ़िया विकल्प उभरकर सामने आ रहा है। जिसमें एक युवा कई तरह की कौशल सीख सकता है, आर्थिक रूप से मुक्त हो सकता है, अपने व्यक्तित्व में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है।

1. कम उम्र में FINANCIAL FREEDOM ली जा सकती है : 


अगर कोई यूथ इस बिजनेस को ज्वाइन करे और वह अपने तन मन धन से इस बिजनेस में लग जाए अपनी कड़ी मेहनत दिखाए और इसमें 3 से 5 साल अच्छे से काम करें। तो वह इसमें FINANCIAL FREEDOM तक ले सकता है। उसको पैसे की कोई परेशानी नहीं होगी कभी, यहां तक की उसके आने वाली GENERATION भी सिक्योर होती है। क्योंकि उसके जाने के बाद यह बिजनेस उसके आने वाली जनरेशन के नाम पर ट्रांसफर होता है। एक बार मेहनत करने के बाद अपनी लाइफ इन फ्यूचर कैसे भी स्पेंड कर सकता है। कहीं पर भी जा सकता है, कोई भी अपना PASSION फॉलो कर सकता है।

2. DIRECT SELLING में  LOW INVESTMENT में बड़ी OPPORTUNITY मिलती है : 

ज्यादातर युवा जो होते हैं,उनके पास शुरू में धन नहीं होता। तो किसी भी तरीके का व्यापार  कर नहीं पाते। ऐसे में नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा CONCEPT है। जहां पर आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ एक बहुत बड़ा व्यापार कर सकते हैं। जहां पर आपको मनचाही आय प्राप्त होने की संभावना है। और आप अपने व्यक्तित्व और कौशल को भी निखार सकते हैं।

3. DIRECT SELLING में PERSONALITY और LEADERSHIP SKILL भी आप में DEVELOP होती है :  

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा CONCEPT है, जहां पर आपको रोज अलग अलग लोगों से मिलना होता है। और मिलकर अपने प्रॉडक्ट्स के बारे, में प्लान के बारे में उनको समझाना होता है। तो जब आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलते हैं तो आपकी पर्सनालिटी में GROWTH होती है। आप में लीडरशिप स्किल आती है। आप में प्रेजेंटेशन स्किल्स डेवलप होती हैं। ऐसे में OVERALL आपकी पर्सनालिटी GROWTH करती है। जो आपको भविष्य में किसी भी फील्ड में आपके काम आ सकती है।


4. DIRECT SELLING में BUSINESS MINDSET का विकास होता है : 


नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आते हैं, तो यहां पर पूरा माहौल जो होता है वह बिजनेस का होता है। टीम बनाने और प्रोडक्ट्स को कैसे मार्केट करना है, इस पर ध्यान दिया जाता है, ग्राहकों को कैसे डील करना है,उनको कैसे ट्रेनिंग देनी है, उनमें कैसे स्किल डेवलप करना है, इन सब बातों पर ध्यान दिया जाता है। और यह चीज हमें भविष्य में एक सफल उद्यमी बनाने  में बहुत मदद करती हैं। 

5. DIRECT SELLING PART TIME में भी किया जा सकता है : 


नेटवर्क मार्केटिंग की एक खास बात यह है, कि इसको पार्ट टाइम में भी किया जा सकता है अगर कोई युवा पढ़ाई कर रहा है या फिर कहीं जॉब कर रहा है, तो उसके साथ साथ वह इस बिजनेस में थोड़ा थोड़ा समय देकर बड़ी सफलता ले सकता है। अपने भविष्य की तैयारी कर सकता है। अपने अंदर स्किल्स को डेवलप कर सकता है।  बहुत सारी मार्केटिंग स्किल सीख सकता है। 

6. DIRECT SELLING  YOUTH को आत्मनिर्भर होना सिखाता है : 


 MLM युवाओं को सिर्फ पैसा कमाना ही नहीं सिखाता। बल्कि वह उनको आत्मनिर्भर भी बनाता है। अगर एक युवा पैसा कमाता है,तो उसके अंदर एक आत्मविश्वास की भावना आती है। उसका खुद में आत्मसम्मान बढ़ता है। वह खुद को काबिल समझता है। और दुनिया के सामने अपने आप को साबित करता है। दूसरों के लिए INSPIRATION बनता है। इस तरीके से समाज का भी भला होता है और उनकी भी ग्रोथ होती है। 

7. DIRECT SELLING में LEARNING और TEACHING का CULTURE होता है : 


 नेटवर्क मार्केटिंग EVENTS करने का बिजनेस है, यहां पर आए दिन कोई ना कोई EVENT होता रहता है। जैसे WORKSHOP, TRAINING, SEMINAR यहां पर हम कुछ ना कुछ सीख रहे होते हैं। बिजनेस स्किल्स सीख रहे होते हैं, यहां तक कि जब हम फील्ड में भी जाते हैं, तो वहां पर भी एक अपलाइन जो है डाउनलाइन को प्रेजेंटेशन करना, फॉलोअप करना, ऑब्जेक्शन हैंडलिंग करना यह सब चीज सिखा रहा होता है। तो यहां पर पूरा जो माहौल है, वह सीखने और सीखने का होता है। इसलिए यहां पर सफल होना बहुत आसान हो जाता है।

8. DIRECT SELLING रोजगार देने का भी काम करती है : 


हम और आप सभी जानते हैं, कि हर साल लाखों बच्चे ग्रेजुएट होते हैं। लेकिन नौकरियां  बहुत ही सीमित मात्रा में है। ऐसे में DIRECT SELLING एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है। जो सिर्फ रोजगार ही नहीं देता, बल्कि आपके माध्यम से जितने लोग भी इस बिजनेस में आते हैं, उनको भी रोजगार देता है। एक ऐसा रोजगार जहां से आप अपने सपनों को जी सकते हैं। और एक बड़ी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

9. डायरेक्ट सेलिंग में RECOGNITION और POPULARITY दोनों मिलती है : 


एक युवा अपने जीवन में खुद की पहचान चाहता है, लेकिन JOB में दुकानदारी में पहचान नहीं पा पाता जो उसे चाहिए होता है। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा प्रोफेशन है, जहां पर आपके छोटे से छोटे अचीवमेंट लेने पर भी आपको सम्मान दिया जाता है। और अगर आपने लग कर मेहनत कर ली, तो उसके बाद आपको हमेशा हर FUNCTION में हर EVENT में हर TRAINING में आपको फूल मालाओं से सम्मानित किया जाता है। लोग आपको पहचानते हैं। आपको अपना आदर्श मानते हैं। और आपका सम्मान करते हैं।

10. डायरेक्ट सेलिंग के अनगिनत फायदे : 

* यहां कोई रिस्क नहीं होता  * यहां पर आपका कोई BOSS नहीं होता * यहां पर आप IBO हैं इंडिपेंडेंट बिजनेस ओनर है * यहां पर आप खुद के मालिक होते हैं * यहां पर आपकी उम्र नहीं पूछी जाती, एजुकेशन नहीं पूछी जाती, यहां पर नेटवर्क मार्केटिंग की अपनी एजुकेशन दी जाती है *  पैसिव इनकम यहां से अर्न कर सकते हैं *  कम्युनिकेशन और स्पीकिंग स्किल डेवलप होती है * टीमवर्क की भावना आप सीखते हैं * डायरेक्ट सेलिंग से आप दूसरों की मदद कर सकते हैं * फैमिली एंड सोसाइटी में आप नाम कमा सकते हैं * लीडरशिप QUALITY आप  में बिल्ड होती है * जीरो इन्वेस्टमेंट में आप जीरो से हीरो बन सकते हैं * होने को तो और भी बहुत सारे इस बिजनेस के फायदे हैं जो हम आगे के ब्लॉग में आपको धीरे धीरे बताते रहेंगे।


CONCLUSION 

डायरेक्ट सेलिंग 21st CENTURY का एक बहुत ही जबरदस्त बिजनेस CONCEPT है। जिसको हर युवा को करना चाहिए। यहां पर आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ एक बहुत बड़ी सफलता अपने जीवन में ले सकते हैं। यहां पर सम्मान मिलता है। आपको कोई रिस्क नहीं होता। आप यहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकते हैं। लोगों को रोजगार दे सकते हैं। और भी ऐसे अनगिनत फायदे हैं, जो आप यहां से ले सकते हैं। अपने देश का, अपने समाज, का अपने परिवार का भला कर सकते हैं।

No comments

Powered by Blogger.