90 DAY FROM TODAY IN DIRECT SELLING

 आज से 90 DAYS DIRECT SELLING में 

DIRECT SELLING बिज़नेस में आपकी मेहनत, लोगो से रिश्ते बनाने का हुनर, सीखने की ललक ही आपकी सफलता तय करती है। लेकिन यह सबसे जरूरी है कि आप शुरुआती 90 दिन क्या करते हैं। क्योंकि यही वो समय है जब आप बिजनेस की नींव रखते हैं, आपकी HABITS बनती हैं, आपकी SPEED तय होती है। 

90 DAY FROM TODAY IN DIRECT SELLING

अगर ये शुरुआती  90 दिन अच्छे से आपने अपने अपलाइन के साथ बैठ के प्लानिंग कर लें कि रोज़ कितने प्लान, फॉलोअप और साप्ताहिक ट्रेनिंग करनी है। 90 DAYS FROM TODAY ( आज से 90 दिन तक ) उसको एक्शन में ले लिया। तो आपका बिजनेस लंबे समय तक तेजी से स्थिरता के साथ बढ़ेगा। 

पहले 90 दिन क्यों ज़रूरी है ? : 

* नींव बनती है : बिजनेस ज्वाइन करते ही आप BASICS सीखते हैं, PLAN और FOLLOW-UP कैसे करना है ?   तमाम तरह के प्रोडक्ट्स की नॉलेज लेते हैं, काम करने का तरीका अपनाते हैं। सिस्टम को समझते है, ये जितनी जल्दी आप करेंगे उतनी जल्दी आप सफल होंगे। क्योंकि बिजनेस का आधार यही है।

* SPEED पकड़ना : शुरू में आप जितनी जल्दी फील्ड में ACTION लेंगे और काम शुरू करेंगे उतनी जल्दी आपका नेटवर्क बढ़ेगा। आपकी सेल्स स्किल बढ़ेगी और आप जल्दी सीखेंगे भी। लेकिन 95% लोग शुरू में ठीक से एक्शन ही नहीं ले पाते।

* पहली सफलता लेना : शुरूआती दिनों में आपकी छोटी-छोटी सफलता आपका मनोबल बढ़ाती है। आपका आत्मविश्वास बढ़ाती है। और आगे बढ़ने में आपकी मदद करती है, आपको प्रेरित करती है। 

पहले 90 दिनों में क्या करना चाहिए ? : 

 स्पष्ट लक्ष्य तय करें : 

* पहले 90 दिनों का लक्ष्य आपका CLEAR होना चाहिए कि WEEKLY और MONTHLY आपको क्या करना है? कौन सा ACHIEVEMENT लेना है।

* जैसे WEEKLY कितने प्लान और फॉलो-अप करना है। कितने लोगो को JOIN कराना  है। किन PRODUCTS पर काम करना है।

* अपने लक्ष्य को लिखे। रोज़ अपलाइन से बात करें। रोज़ रिकॉर्ड MAINTAIN करे। 

PROPER TRAINING लें : 

* अपनी कंपनी के PRODUCTS और MARKETING PLAN की अच्छे से पूरी जानकारी लें। क्यूंकि इसी के बारे में आपको रोजाना बात करनी है फील्ड में।

* हर सेमिनार, TRAINING PROGRAM  में पूरी तरह शामिल हो। और जो लोग आ रहे हैं टीम में उन्हें भी शामिल कराते चले। 

* आप रोजाना अपने अपलाइन के संपर्क में रहे। उनसे मार्गदर्शन लेते रहे और उनके अनुभव से सीखते रहें।

लंबी LIST तैयार करें : 

* बिजनेस में आते ही दोस्तो, रिश्तेदारों, सहकर्मियों और पुराने परिचितों की लिस्ट बनाएं। 

* पहला प्लान उन्हें दे जिनसे आपको लगता है कि सकारात्मक प्रतिक्रिया आ सकती है।

* और DAILY अपनी सूची में 2 से 3 लोगो को शामिल करते रहें।

DAILY ACTION PLAN बनाएं :

* अगर आप पार्ट टाइमर हैं तो 2 से 4 घंटे और फुल टाइमर हैं तो 6 से 8 घंटे रोजाना सिर्फ बिजनेस पे फोकस होके प्लान दिखाये।

* हर दिन नए लोगो से बात करें। आपकी लिस्ट बढ़ते रहनी चाहिए। और फॉलोअप भी करते रहें।

* लगतार प्रेजेंटेशन करते रहे। शुरुआत में रिजेक्शन ज्यादा मिलते हैं। लेकिन आपको हार नहीं माननी है क्योंकि यही लोग आपको मजबूत बनाते हैं और आपको सिखाते भी हैं कि आप कहां गलती कर रहे हैं। 

PRODUCTS USE करें और अनुभव SHARE करें : 

* सबसे पहले आपको PRODUCTS का उपयोग करना है ताकि आपने जो अनुभव किया है, विश्वास के साथ दुसरो को बता सके। 

* सबसे असरदार MARKETING होती है। अपने PERSONAL EXPERIENCE को SHARE करना। 

पहले 90 दिनों में क्या नहीं करना है : 

#1. टालमटोल बिलकुल ना करे : कल करेंगे, परसो करेंगे, इस तरह की लापरवाही आपके जीवन को बहुत पीछे ले जा सकती है। आप बाद में पछताएंगे कि आपके साथ के लोग कहां पहुंच गए और आप कहां हैं। इसलिए SERIOUS होके इसे करे और टालमटोल बिल्कुल ना करे। 

#2. OVERTHINKING ना करे : आप पहले से ही ना सोचे कि कोई व्यक्ति जुड़ेगा या नहीं जुड़ेगा या मैं सफल हो पाऊंगा या नहीं। ज्यादा सोचने से बेहतर है एक्शन लेना। 

#3. NEGATIVE लोगो से दूर रहे : ऐसे लोगो से दूर रहें जो आपको DEMOTIVATE करते हो।  क्योंकि नकारात्मक विचार आपके अपने काम में कभी सफल नहीं बना सकते।

#4. बिना PLANNING के काम करना : अगर आप बिना प्लानिंग के रोजाना काम नहीं करेंगे तो परिणाम नहीं आयेंगे। RANDOM कभी कभी PLAN दिखाने से CONSISTENT RESULT नहीं आते।

पहले 90 दिनों का असर LONG TIME तक क्यों रहता है ?


डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस का मतलब ही है SPEED में काम करना। अगर आप तेजी से और COMMITEMENT के साथ काम करते हैं तो लोग आपके साथ जुड़ना पसंद करेंगे। क्योंकि हर व्यक्ति COMMITED और सफल लोगो के साथ ही काम करना चाहेगा। अगर शुरुआती 90 दिनों में आपने तेजी से, जोश और COMMITEMENT के साथ काम कर लिया, तो : 

* आपकी टीम भी उसी रफ्तार, जोश, जुनून और प्रतिबद्धत ( COMMITEMENT ) के साथ काम करेगी।

* आपकी और आपकी टीम में जल्दी SUCCESS STORIES बनेंगी तो आगे आपकी MARKETING भी अच्छी होगी। 

* आपकी आदतें और काम करने का तरीका आसानी से COPY होना शुरू हो जाएगा टीम में। जिससे आगे आने वाली टीम में भी आसानी से DUPLICATE होता रहेगा। और जीवन भर आपके करियर को दिशा देता रहेगा।

CONCLUSION 

DIRECT SELLING में ये 90 दिन सिर्फ शुरूआत नहीं है, बल्की आपके सफ़लता के सफर की बुनियाद है नींव है। ये वो समय है जब आपको कड़ी मेहनत करनी है, ज्यादा से ज्यादा सीखना है, ज्यादा से ज्यादा लोगो से मिलना है, और ज्यादा से ज्यादा एक्शन लेना है। अगर आप शुरू में अपने काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं, प्रतिबद्ध हैं, अनुशासन में रहते हैं, तो आपका बिजनेस आपकी टीम बहुत तेजी से आगे बढ़ेगी। तो 90 DAYS FROM TODAY आपको मेहनत करनी है और 90 दिनों तक बिल्कुल नहीं रुकना है सफल होने के लिए।










कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.