DIRECT SELLING FUTURE IN INDIA 2025
DIRECT SELLING FUTURE IN INDIA 2025
भारत में DIRECT SELLING का वर्तमान
GOVERNMENT का SUPPORT : CONSUMER PROTECTION LAW( उपभोक्ता संरक्षण कानून ) और DIRECT SELLING GUIDELINES ने इस इंडस्ट्री को और भी ज्यादा भरोसेमंद बनाया है। सरकार के इस कानूनी गतिविधि की वजह से लोग इसे एक करियर के रूप में चुन रहे हैं।
DIGITAL PLATEFORM का उपयोग : सोशल मीडिया के ज्यादा USER होने से लोगो में जागरूकता भी आ गई है, इस इंडस्ट्री में WHATSAPP, ZOOM और ONLINE MEETING की वजह से DIRECT SELLING करना आसान हो गया है।
YOUTH ENGAGEMENT : आज का युवा ये बहुत अच्छे से समझ गया है कि नौकरी के अवसर बाजार में अब ज्यादा नहीं हैं और जो है वो धीरे-धीरे कम होती जाएंगी। इसलिए आज के युवाओं ने ENTREPRENEURSHIP (उद्यमिता) को एक करियर के रूप में अपनाना शुरू कर दिया है।
DIRECT SELLING का 2025 में भविष्य, उज्ज्वल क्यों है ?
# भारत में 2025 के अंत तक लगभाग 100 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता होंगे।
# इस INDUSTRY में ONLINE PRODUCTS SELLING, लोगो को TRAINED करना ZOOM के ज़रिये, CUSTOMER SUPPORT भी पहले से तेज और आसान हो रहा है।
# ई-कॉमर्स और DIRECT SELLING का मिलाजुला बिजनेस मॉडल और उसकी लोकप्रियत तेजी से बढ़ना।
GOVERNMENT की SUPPORTIVE POLICIES
# भारत सरकार ने जो DIRECT SELLING GUIDELINES 2021 लायी है इससे इस इंडस्ट्री के लोगो को एक कानूनी पहचान मिली है।
# FAKE और FRAUD COMPANIES जो बाजार में चल रही थी, सरकार ने उसपे कड़ी कार्यवाई की है। जिससे लोगो में इसके प्रति विश्वास और बढा है।
WOMEN EMPOWERMENT महिला सशक्तिकरण :
# आज की तारीख में DIRECT SELLING में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और FINANCIALLY INDEPENDENT हो रही हैं।
# क्योंकि इसमे PRODUCTS महिलाओं के मन मुताबिक हैं जिन्हें वे आसानी से लोगो को बता सकते हैं। फिर चाहे वो स्वास्थ्य हो, घरेलू उत्पाद हो या कॉस्मेटिक हो।
# आने वाले सालों में भी महिलाओ की भागीदारी तेजी से बढ़ने वाली है इसमे। इसीलिए DIRECT SELLING FUTURE IN INDIA पुरी तरह सुरक्षित है
स्वरोजगार के अवसर बढ़ना :
# आज के समय में नौकरी ख़त्म हो रही है। ऐसे में आज का युवा धीरे-धीरे स्वरोजगार की तरफ बढ़ रहा है।
# किसी भी बिजनेस के शुरू में पूंजी लगानी होती है। लेकिन DIRECT SELLING बहुत कम निवेश में एक बहुत अच्छा BUSINESS OPPORTUNITY देता है।
HEALTH & WELLNESS SECTOR का बढ़ना :
# आज लोग स्वास्थ्य को लेकर बहुत जागरूक हो चुके हैं। और DIRECT SELLING में ज्यादातर PRODUCTS HEALTH, NUTRITION और WELLNESS के हैं।
# और ORGANIC, HERBAL और NATURAL PRODUCTS की मांग भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
DIRECT SELLING में आने वाले TRENDS
SUBSCRIPTION BASES SELLING : DISTRIBUTORS और CUSTOMER से REPEAT ORDER लेने के लिए और LOYAL CUSTOMER बढ़ाने के लिए सदस्यता आधारित बिक्री हो सकती है जैसे अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होती है।
AI & AUTOMATION : ग्राहक को सेवा देने में, PRODUCTS की मार्केटिंग करने में, और SALES PREDICTION में AI का USE किया जा सकता है।
MICRO INFLUENCERS का USE : जो छोटे लेकिन LOYAL AUDIENCE वाले INFLUENCERS हैं, SOCIAL MEDIA पे उनसे भी FUTURE में प्रोडक्ट प्रमोशन करवाया जा सकता है।
2025 में DIRECT SELLING में सफलता के लिए जरूरी बातें :
DIGITAL SKILL सीखना : आज के समय में बहुत से DISTRIBUTORS, SOCIAL MEDIA के जरीये, CONTENT CREATION से, और VIDEO MAKING से SALES कर रहे हैं जो हमें आगे सीखनी पड़ेगी।
NETWORKING पर FOCUS करना : आगे हमें लोगो से जुड़ना होगा, और उनसे रिश्ते मजबूत बनाने होंगे। जिससे नेटवर्क बढ़ता रहेगा।
PRODUCTS KNOWLEDGE : अपने उत्पादों की DEEP जानकारी लेनी पड़ेगी और टीम में भी लोगो को दिलानी पड़ेगी।
CONSISTENT EFFORT : रोज़ाना आपको FIELD में उतरना होगा और काम करना होगा तभी आपके अंदर हर तरीके से विकास होगा।
TEAM TRAINING : आपको हर TRAINING ATTEND करनी होगी और अपनी टीम को ATTEND कराना होगा जिससे वो सीख सके और लंबे समय तक STABLE रह सके बिजनेस में।
CONCLUSION
DIRECT SELLING FUTURE IN INDIA 2025 बहुत STRONG है सरकार का पूरा समर्थन, बढ़ता हुआ DIGITALIZATION और युवाओं का बिजनेस की तरफ रूझान या कहें स्वरोजगार की तरफ तेजी से बढ़ना, DIRECT SELLING INDUSTRY को बहुत आगे लेके जाएगी। जो लोग DIRECT SELLING में SIDE INCOME को छोड़कर PURE PROFESSIONAL तरीके से FULL TIME अपनाएंगे उनके लिए ये बिजनेस 2025 में और उसके आगे भी FINANCIAL FREEDOM और व्यक्तिगत विकास का सुनहरा मौका बन सकता है। कुल मिलाकर DIRECT SELLING FUTURE IN INDIA पूरी तरह सुरक्षित है।





Post a Comment