IMPORTANCE OF BOOKS IN DIRECT SELLING

 DIRECT SELLING में BOOKS की IMPORTANCE 

DIRECT SELLING या NETWORK MARKETING आज के समय में पूरी दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस मॉडल है। लेकिन ये व्यवसाय केवल उत्पाद या सेवाएँ बिक्री करने का नहीं है, ना ही इससे सफलता मिलती है। इसमें बड़ी सफलता लेने के लिए खुद को तैयार करना होता है।

IMPORTANCE OF BOOKS IN DIRECT SELLING

PERSONALITY DEVELOPMENT, PUBLIC SPEAKING, COMMUNICATION SKILL और LEADERSHIP DEVELOPMENT SKILL. ये सभी कौशल सीखने पड़ते हैं और ये सब सिखाने में किताबों का अहम रोल होता है। इसलिए IMPORTANCE OF BOOKS हमें पता होना चाहिए और ये भी कि DIRECT SELLING और हमारी सफलता में इनका क्या योगदान है?

तो आइए DETAIL में समझते हैं

💫1. 📖 किताबें बड़ा MINDSET बनाती हैं : 


ज़्यादातर लोग नौकरी की मानसिकता रखते हैं इसलिए उनकी सोच छोटी होती है। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग में बड़ी सफलता पाने के लिए हमें बड़ा सोचना पड़ेगा। जैसे बड़े बिजनेसमैन सोच पाते हैं। ऐसा MINDSET DAILY किताबें पढ़ने से आता है। इसलिए सफल लोग रोजाना किताबें पढ़ते हैं। कुछ किताबें हैं जो हमें सिखाती हैं कि हमें बड़ा कैसे सोचना है, डर से बाहर कैसे निकलना है, खुद पर विश्वास कैसे बढ़ाना है। जैसे - 

@ THINK AND GROW RICH 

@ THE MAGIC OF THINKING BIG 

@ RICH DAD POOR DAD 

@ THE POWER OF NOW 

💫2. 🗣️ COMMUNICATION SKILL बेहतर बनाती है : 


डायरेक्ट सेलिंग में सबसे महत्वपूर्ण स्किल होती है COMMUNICATION SKILL क्योंकि इस बिजनेस में DAILY हमें लोगो से मिलना होता है और उन्हें प्रभावशाली तरीके से जोड़ना होता है। फिर चाहे PRESENTATION हो, फॉलोअप हो या ट्रेनिंग हो। हर जगह COMMUNICATION SKILL ही काम आती है। और जो LEADER रोज़ किताबे पढ़ते हैं उनकी भाषा शैली, शब्दावली और आत्मविश्वास बढ़ता जाता है।  

@ लोक व्यवहार की कला

@ HOW TO WIN FRIENDS AND INFLUENCE PEOPLE 

💫3. 💡BOOKS पढ़ने से SELF MOTIVATED रहते हैं : 


डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें हम रोज लोगो से मिलते हैं और ये जरूरी नहीं कि रोज रिजल्ट एक जैसा रहे। कई बार लोग मना कर देते हैं BUSINESS में JOIN होने से। ऐसे में हमें किताबें ही सिखाती हैं कि कैसे सकारात्मक और MOTIVATED रहना है। कुछ किताबे हमारे अंदर एक नया जोश और मजबूत इरादा पैदा करती है और हम फिर से अपने लक्ष्य की तरफ चल देते हैं। जैसे - 

@ YOU CAN WIN 

@ DO IT TODAY 

@ THE POWER OF SUBCONSCIOUS MIND 

💫4. किताबों से LEADERSHIP SKILL विकसित होता है : 

डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस सेल्स करने का नहीं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा LEADERS बनाने का बिजनेस है। और ज़्यादा LEADERS बनाने के लिए, आपको खुद एक LEADER बनना पड़ेगा। लेकिन आप अच्छे LEADER तभी बन पाएंगे, जब अपनी टीम को LEAD कर पाएंगे। इसलिए किताबें हमें एक VISIONARY LEADER बनने में बहुत मदद करती हैं। suggested book - 

@ DEVELOPING THE LEADER WITHIN YOU 

💫5. BOOKS निर्णय लेने की POWER बढाती है : 


रोज़ाना किताबें पढ़ने से हमारी सोचने और समझने की क्षमता बढ़ती है। हर मुश्किल घड़ी में आसानी से समाधान खोज लेते हैं और निर्णय लेना सीख जाते हैं। डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में भी ऐसी परिस्थिति कई बार बनती है कि हमें तुरंत डिसीजन लेना होता है। और सही समय पर सही निर्णय लेना ये कला हमें सिर्फ और सिर्फ किताबों से ही आती है। इसलिए किताबें रोजाना पढ़ें, जिससे आप एक सफल लीडर बन सकें और सही निर्णय ले सकें। 

💫6. सकारात्मक ऊर्जा DUPLICATE होगी : 

DIRECT SELLING की सबसे बड़ी ताक़त है DUPLICATION। एक लीडर जैसा करता है वैसा ही उसकी टीम भी करती है। अगर आप अच्छी किताबें पढ़ने की आदत डालेंगे तो आपकी पूरी टीम में लोग BOOKS पढ़ना चालू करेंगे। इससे आपकी टीम में निरंतरता आएगी काम में, लोग हमेशा POSITIVE रहेंगे, फील्ड में एक्टिव रहेंगे, लीडरशिप तेजी से डेवलप होगी, COMMUNICATION SKILL का विकास होगा। इस तरह से सफल होना आसान हो जाएगा बिजनेस में।

CONCLUSION 

DIRECT SELLING में ये BUSINESS BOOKS सबसे अच्छे दोस्त, MENTOR और TRAINER बन सकते हैं। ये किताबे डायरेक्ट सेलिंग में आपको हर कदम पर गाइड करती है, फिर चाहे टीम में लोगो की सोच बदलनी हो, कोई SKILL सिखानी हो,  MOTIVATED रखना हो, या प्रशिक्षित करना हो। हमेशा ये BOOKS हमारे साथ होती है। इसीलिए यही है हमारे लिए IMPORTANCE OF BOOKS. 



























कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.