NETWORK MARKETING में DUPLICATION की POWER
NETWORK MARKETING में DUPLICATION की POWER
नेटवर्क मार्केटिंग में DUPLICATION का मतलब : नेटवर्क मार्केटिंग में जो आज आप काम कर रहे हैं और जिस तरह से कर रहे हैं, आपकी TEAM भी उसी तरीके से उसी SYSTEM से करने लगे और वही RESULT पाये, जो आपको मिल रहा है। उसे ही NETWORK MARKETING में डुप्लिकेशन कहते हैं।
सीधी भाषा में नेटवर्क मार्केटिंग में सफ़लता की कुंजी COPY-PASTE करना है। अगर आप अकेले मेहनत करेंगे तो RESULT कम और धीरे-धीरे आएगा। लेकिन उसी काम को 10 लोग और करेंगे जो आप कर रहे हैं। तो आपकी GROWTH 10 गुना बढ़ जाएगी। यही POWER OF DUPLICATION है।
DUPLICATION की POWER क्यों खास है? :
GROWTH MULTIPLY होती है : अगर आप रोज़ाना 5 लोगो से मिलते हैं। और आपकी टीम में 10 लोग आपको COPY करते हैं और वो भी 5-5 लोगो से मिलते हैं तो आप और आपकी टीम एक दिन में 50 लोगो से CONNECT करते हैं। लेकिन यही काम आप अकेले करते हैं तो आपको 10 दिन का समय लगता है। इसी तरह बिजनेस भी 10x की SPEED से बढ़ता है।
TIME FREEDOM मिलती है : जब सिस्टम में आपके लीडर आपको कॉपी करने लगते हैं और SYSTEM DUPLICATE हो जाता है। तो आपको हर नई शख्सियत को शुरू से सिखाना नहीं पढ़ता है। एक बार सही PROCESS, SYSTEM में सेट कर दिया, तो आपका नेटवर्क अपने आप फैलता जाता है। इस तरह से आप FREE होते जाते हैं और आपको TIME FREEDOM मिल जाती है।
STABLE INCOME होती है : नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ आपकी PERSONAL SALE पर ही इनकम नहीं आती, आपकी DUPLICATE की हुई पूरी टीम की SALES और RECRUITMENT पर भी आपकी INCOME लगातार बढ़ती हुई आती है। इस तरह एक समय के बाद आपकी INCOME STABLE हो जाती है।
DUPLICATION को STRONG कैसे बनाया जाए :
SYSTEM में ऐसी PROCESS होनी चाहिए, जो नए लोग आ रहे है टीम में, वो 2 से 3 दिन में आसानी से सीख ले और समझने लगे। जैसे-
@ INVITATION SCRIPT उन्हें दे ताकि वो आसानी से कॉलिंग कर सके।
@ PRODUCT PRESENTATION कैसे देना है सिखाएं आसान भाषा में।
@ FOLLOW-UP METHOD बताएं कैसे सवालो के जवाब दें। कुछ COMMON सवालो के जवाब भी SCRIPT में लिख सकते हैं।
TOOL का उपयोग करें :
हिंदी, अंग्रेजी और अलग-अलग भाषाओं में कैटलॉग, वीडियो, नए ऑफर पोस्टर, व्हाट्सएप टेम्प्लेट और साप्ताहिक ऑनलाइन प्रशिक्षण। ये सभी TOOL डुप्लिकेशन को आसान बनाती है। TOOLS का फायदा ये है कि पूरी TEAM में ऊपर से नीचे तक एक जैसा MESSAGE FLOW होता है। इसलिए कोई DOUBT या CONFUSION नहीं होता है।
पहले LEADERS का ACTION :
इस बिजनेस में ऐसा कहा जाता है की LEADER एक कांच के घर में होता है, तो वो जो कुछ भी कर रहा होता है पूरी टीम उसे देख रही होती है। तो TEAM वही करती है जो LEADER करता है। इसीलिए LEADER को हर एक गतिविधि अच्छे से करनी चाहिए। जैसे प्लान, फॉलोअप, ट्रेनिंग में आना, ड्रैसअप में रहना, CONSISTENCY से डेली काम करना। तभी आपकी टीम आपको FOLLOW करती है।
CONSISTENCY सिखाएं :
DUPLICATION तभी काम करता है जब टीम में रोजाना ACTION लिया जाता है। जैसे, DAILY PLAN, फॉलोअप, WEEKLY MEETING, MONTHLY TRAINING। और इसलिए शुरू में पहले LEADER को ये सब करना पड़ता है CONSISTENCY के साथ। उसके बाद ही आपकी TEAM में भी निरंतरता से काम होता है। इसलिए जो भी आपको टीम में सिखाना है, सबसे पहले आपको खुद ACTION लेना पड़ेगा।
DUPLICATION का MAGIC FORMULA :
#1. सीखो (LEARN) : आपको हमेशा ये सोच के सीखना है कि कल आपको अपनी टीम में भी सीखाना है। तो आप बहुत अच्छे से सीखेंगे और फिर अपने काम में वो लागू भी अच्छे से कर पाएंगे।
#2. करो (DO) : अगर आपने बहुत अच्छे से सीख भी ली और उसको एक्शन में नहीं लिया, काम नहीं किया, तो आपकी टीम आपको OBSERVE कर रही है वो भी एक्शन नहीं लेगी। इसलिए आपको काम करना ही है, एक्शन लेना ही है।
#3. सिखाओ (TEACH) : अगर आपने ऊपर के दोनों काम सीखना और करना, अच्छे से किया है। तो इसमें आपको जरा भी समस्या नहीं आएगी। आप अपनी टीम को बहुत अच्छे से सिखायेंगे। क्योंकि सिखायेंगे तभी DUPLICATION तेजी से हो पायेगा।
DUPLICATION के BENEFITS :
#2. PREDICTABLE और SURE INCOME आती है। आपको पता होता है इस महीने क्या INCOME होगी।
#3. आपकी टीम में बहुत ज़्यादा LEADER बनके निकलते हैं। इसलिए LEADRSHIP DEVELOPMENT होती है।
#4. SYSTEM आपका STABLE हो जाता है और LONG-TERM चलता है।
#5. आपका कार्यभार कम हो जाता है।
#6. आपको TIME FREEDOME मिल जाती है।
CONCLUSION
NETWORK MARKETING में DUPLICATION आपकी सफलता की कुंजी है। क्योंकि DUPLICATION ही आपकी टीम को MULTIPLY कर सकती है। आपके पास अगर SIMPLE और EASY-TO-FOLLOW सिस्टम है, तो आपकी टीम उतनी ही SPEED से बढेगी जितनी स्पीड से आप बढ़ रहे हैं। और आपकी INCOME EXPONENTIAL तरीके से बढ़ने लगेगी।




Post a Comment