PART TIME या FULL TIME IN DIRECT SELLING : कौन सा बेहतर है?

 PART TIME या FULL TIME IN DIRECT SELLING : कौन सा बेहतर है ?


PART TIME या FULL TIME IN DIRECT SELLING : कौन सा बेहतर है?

आज के समय में DIRECT SELLING ( जिसे NETWORK MARKETING या MULTI LEVEL MARKETING भी कहा जाता है ) भारत में बहुत तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस मॉडल है। जिससे लाखो लोग जुड़के अपनी एक्स्ट्रा इनकम ले रहे हैं। कुछ लोग PART-TIME में कर रहे हैं तो कुछ लोग FULL-TIME करियर के रूप में अपना रहे हैं। लेकिन आज ये एक बड़ा सवाल बन गया है कि नेटवर्क मार्केटिंग हमें पार्ट टाइम करना चाहिए या फुल टाइम ? तो आज हम विस्तार से समझेंगे की, PART TIME या FULL TIME IN DIRECT SELLING : कौन सा बेहतर है? हमें किस रूप में NETWORK MARKETING अपनाना चाहिए ? 

NETWORK MARKETING में PART-TIME CAREER क्या है ? 


जब कोई व्यक्ति अपनी नौकरी, पढाई या दूसरे काम के साथ-साथ इसमें थोड़ा-थोड़ा समय देकर इसे करता है तो इसे, PART-TIME DIRECT SELLING या NETWORK MARKETING कहा जाता है।  

@ इसमे व्यक्ति दिन के 2 से 4 घंटे ही काम कर पाता है।

@ अक्सर SIDE INCOME के तौर पर लोग इसे अपनाते हैं।

@ शुरू में ज़्यादातर लोग इसे पार्ट-टाइम ही करते हैं। 

NETWORK MARKETING में PART-TIME करने के फायदे 

✅ आपकी MAIN INCOME दूसरी जगह से आती है। तो आपका RISK इसमें बहुत कम होता है।

✅ पार्ट-टाइम में आप धीरे-धीरे सीखते हैं और अपनी टीम बनाते हैं। 

✅ शुरु में लोगो के लिए एक बेहतर विकल्प होता है। 

✅ आप अपना कौशल जैसे COMMUNICATION, LEADERSHIP, MARKETING SKILL विकसित कर सकते हैं।

✅ अगर सही तरीके से करे तो पार्ट टाइम में ही आप अच्छी इनकम ले सकते हैं।

NETWORK MARKETING में PART-TIME करने के नुकसान 

❌ सीमित समय देने से आपकी GROWTH धीमी रहती है। 

❌ आप अपनी टीम को उचित समय नहीं दे पाते। उन्हें मार्गदर्शन देने में समस्या हो सकती है।

❌ कई बार आप REGULAR CONSITENT होके काम नहीं कर पाते। 

❌ कई बार अपने MAIN काम की वजह से ट्रेनिंग, इवेंट्स में भाग नहीं ले पाते तो इससे टीम पर गलत असर पड़ता है।

NETWORK MARKETING में FULL-TIME CAREER क्या है ?


जब कोई व्यक्ति अपनी नौकरी, पढाई या दूसरा काम छोड़कर, अपना पूरा समय नेटवर्क मार्केटिंग में देता है तो उसे FULL-TIME CAREER IN DIRECT SELLING या NETWORK MARKETING कहा जाता है।

@ इसे व्यक्ति दिन में 8 से 10 घंटे कर सकता है। या उससे ज्यादा भी।

@ फुल टाइम में व्यक्ति डायरेक्ट सेलिंग को आय का प्राथमिक स्रोत बना लेता है। 

@ फुल टाइम में COMMITEMENT और समर्पण की ज़्यादा ज़रूरत होती है।

NETWORK MARKETING, FULL-TIME करने के फायदे 

✅ इसमें खुद की और टीम की GROWTH बहुत तेजी से होती है।

✅ आप अपनी टीम को उचित प्रशिक्षण और समर्थन दे सकते हैं।

✅ आप अपना पूरा ध्यान टीम को बढ़ाने में केन्द्रित कर सकते हैं।

✅ कम समय में ही बड़ी INCOME करने की संभावना बहुत हद तक बढ़ जाती है 

✅ डायरेक्ट सेलिंग को एक प्रोफेशनल करियर की तरह ट्रीट कर सकते हैं दुनिया के सामने।

NETWORK MARKETING, PART-TIME करने के नुकसान 

❌ शूरु में आय स्थिर नहीं होती है। 

❌ RISK ज़्यादा होता है क्योंकि कोई आय का दूसरा स्रोत नहीं होता आपके पास।

❌ अगर कंपनी का चुनाव गलत हो गया, तो आर्थिक, मानसिक और समय का नुकसान होता है।

❌ दबाव और अनिश्चितता  ( UNCERTAINTY ) बहुत ज़्यादा होती है।

संक्षेप में MAIN DIFFERENCE, PART-TIME और FULL-TIME में 


#1. PART-TIME में समय 2 से 4 घंटे देने होते हैं जबकी FULL-TIME में 8 से 10 घंटे या उससे ज्यादा समय भी दे सकते हैं।

#2. पार्ट टाइम में SIDE INCOME होती है लेकिन फुल टाइम में MAIN INCOME यही होती है।

#3. पार्ट टाइम में RISK लेवल बहुत कम होता है जबकी फुल टाइम में RISK बहुत ज्यादा होता है।

#4. पार्ट टाइम में SPEED धीमी हो सकती है लेकिन फुल टाइम में बहुत तेजी से काम हो सकता है। 

#5. PART TIME में छात्र, गृहिणियां और नौकरी धारकों के लिए बहुत अच्छा हो सकता है लेकिन FULL TIME में ये SERIOUS LEADER और अनुभव पेशेवर लोगो के लिए बेहतर हो सकता है।

कौन सा बेहतर है : PART-TIME या FULL-TIME ?

यह पूरी तरह से आपकी परिस्थिती और लक्ष्य (GOAL) पर निर्भर करता है। ये हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकता है। 

@ अगर आप नए है, और सीखना चाहते हैं जैसे COMMUNICATION SKILL, LEADERSHIP, आत्मविश्वास निर्माण आदि, और आपके पास दूसरा आय स्रोत है तो आपको पार्ट टाइम में शुरुआत करनी चाहिए।

@ लेकिन अगर आपको COMPANY पर और SYSTEM पर पूरा भरोसा है, थोड़ी बहुत टीम बन चुकी है और आप LONG TERM CAREER बनाना चाहते हैं। तो आपको यह FULL-TIME CAREER के रूप में कर सकते है।

REAL LIFE EXAMPLE : 


ज़्यादातर लोग डायरेक्ट सेलिंग में शुरुआत पार्ट टाइम से करते हैं और पार्ट टाइम ही शुरुआत करनी भी चाहिए।

EXAMPLE : कोई व्यक्ति अपनी नौकरी करता है 9 से 5 और शाम का समय उसका खाली है तो 2 से 4 घंटे वो इसे पार्ट टाइम में ज्वाइन कर सकता है। और 1 से 2 साल बाद उसकी NETWORK INCOME, उसकी SALARY से ज्यादा हो सकती है। अगर वो अच्छे से काम करता है तो।

@ नेटवर्क से इनकम ज्यादा होने पर वो आत्मविश्वास से अपनी नौकरी छोड़ सकता है और NETWORK MARKETING FULL TIME CAREER के रूप में अपना सकता है। 

@ इसलिए शुरू में आप पार्ट टाइम से शुरुआत कर सकते हैं और कुछ समय बाद आपकी STABLE INCOME होने के बाद इसे फुल टाइम कर सकते हैं। 

CONCLUSION 

PART TIME या FULL TIME IN DIRECT SELLING : कौन सा बेहतर है ? दोनो के अपने फ़ायदे और नुकसान है।  👉 सबसे सही रणनीति ये है कि आप NETWORK MARKETING को पार्ट टाइम में शुरू करें, इसको पहले देखें, सीखें, टीम बनाएं और जब आपकी इनकम पक्की हो जाए और निरंतरता आ जाए तब इसे आप FULL TIME CAREER के रूप में बदल सकते हैं।
याद रहे :  डायरेक्ट सेलिंग कोई लॉटरी टिकट नहीं है जो आपको चंद दिनों में या एक झटके में अमीर बना देगा। बल्की ये एक LONG TERM CAREER OPTION है जिसको धैर्य से, कड़ी मेहनत से और लगातार सीखने वाले ATTITUDE से करना पड़ता है। उसके बाद ही आप इसमें बड़ी सफलता ले सकते हैं। 







































































कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.