सिस्टम को फॉलो करना क्यों जरूरी है नेटवर्क मार्केटिंग में ?
सिस्टम को फॉलो करना क्यों जरूरी है नेटवर्क मार्केटिंग में ?
सिस्टम क्या होता है नेटवर्क मार्केटिंग में :
नेटवर्क मार्केटिंग में सिस्टम का मतलब होता है कि, जुड़ने के बाद STEP BY STEP व्यवसाय को करने का WORKING PATTERN और फिर उसका उचित तरीके से टीम में DUPLICATION होना चाहिए। इसे सिस्टम कहते हैं। सिस्टम में फॉलो होने वाले कुछ स्टेप -
@ PROSPECTING सही तरीके से होना चाहिए।
@ प्रेजेंटेशन का फॉर्मेट व्यवस्थित होना चाहिए।
@ FOLLOW-UP प्रक्रिया सही रखना है।
@ TRAINING SESSIONS उचित समय अवधि में नियमित रूप से होते रहना चाहिए।
@ टीम डुप्लीकेशन, सिस्टम का अहम हिस्सा है। ये SYSTEMATIC होना चाहिए।
हर कंपनी और एक सफल लीडर का एक सिस्टम होता है जिसे वो लीडर फॉलो करके सफल बनता है। और उसके सिस्टम को पूरी तरह से फॉलो करके ही नए व्यक्ति भी आसानी से सफल हो सकते हैं।
सिस्टम को फॉलो करना जरूरी क्यों है ?
अगर हर व्यक्ति सिस्टम को फॉलो करेगा तो, हर व्यक्ति हर एक एक्टिविटी एक जैसा ही करेगा क्योंकि सब एक ही सिस्टम से एक जैसा ही सीखते हैं। तो इस तरह बिजनेस में आने वाले लोगो में असानी से डुप्लिकेट हो जाता है। जब आप सिस्टम को फॉलो करते हैं तो, आपकी टीम भी वही सीखती है और बिना किसी बदलाव के उसे आगे बढ़ाती है। जिससे बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ता है। और वैसे भी बिना डुप्लीकेसी के ग्रोथ तो हो ही नहीं सकती इस बिजनेस में।
समय और ऊर्जा की बचत
जिस टीम में सिस्टम बना होता है, वहां आपको हर बार नया तरीका नहीं ढूंढना पड़ता किसी गतिविधि को करने के लिए। पूरा सिस्टम पहले से तैयार होता है। हमें सिर्फ उसी फॉर्मेट पर काम करना होता है। जिससे हमारा और हमारी टीम का समय और ऊर्जा दोनों बचता है। और हम ज्यादा से ज्यादा लोग तक असानी से पहुँच पाते हैं।
RESULT पूर्वानुमानित बनते है
अगर टीम का हर एक व्यक्ति सिस्टम को फॉलो करके काम करता है, तो सबके परिणाम भी लगभग एक जैसे ही आते हैं। इससे पहले से ही अंदाज़ा हो जाता है कि कितनी ग्रोथ और इनकम टीम में होने वाली है। और किसको कितनी अभी GROWTH करानी है। फिर आप टीम में एक्शन और प्लान के नंबर बढ़ा सकते हैं।
LONG TERM सफ़लता मिलती है
नेटवर्क मार्केटिंग शॉर्टकट बिजनेस कॉन्सेप्ट नहीं है। अगर आप लॉन्ग टर्म में बड़ी सफलता चाहते हैं, तो आपको एक स्थिर और मजबूत सिस्टम की जरूरत पड़ेगी। और यही मजबूत सिस्टम ही आपको और आपकी पूरी टीम को लॉन्ग टर्म में सालो तक ग्रोथ दिलाने में मदद करेगा। इसलिए आप अपने अपलाइन और LEADERS द्वारा बनाए गए सिस्टम को फॉलो जरूर करें।
टीम में कन्फ्यूजन कम होता है।
अगर सिस्टम नहीं होगा किसी टीम के पास तो हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से बिजनेस को बिल्ड करने लगता है। जिससे टीम में कन्फ्यूजन बढ़ जाता है। फिर रिजल्ट नहीं आते और लोग निराश होकर बिजनेस छोड़ देते हैं। लेकिन अगर सिस्टम बना हुआ है तो सब लोग एक ही दिशा में, एक ही पैटर्न पर काम करते हैं, स्पष्टता भी बनी रहती है और सबकी ग्रोथ भी होती है।
सिस्टम को फॉलो करने के फायदे
@ नये लोग आसानी से काम करना सीखते हैं।
@ टीम में लीडरशिप मजबूत होती है।
@ बिजनेस ऑटोमैटिक ऑटो-पायलट मोड पे चला जाता है।
@ आय लगातार बढ़ती हुई आती है।
@ हर लीडर को अपनी टीम को लीड करना बहुत आसान हो जाता है।
@ विफलता के CHANCES बहुत कम हो गए हैं।
सिस्टम को सही तरीके से फॉलो कैसे करें।
अपलाइन से सीखते रहे - हमेशा अपनी अपलाइन, अपने ACTIVE LEADER की बातों पर ध्यान दें और उसे फॉलो करते रहें। डेली टच में रहे उनके और उनसे बात करते रहें।
नियमित प्रशिक्षण में भाग लें - सिस्टम को समझने और उसमें होने वाली सारी एक्टिविटी को सही पैटर्न पर सीखने के लिए ट्रेनिंग बहुत जरूरी है। जब आप सीखेंगे तो आपकी टीम भी सीखेगी।
टीम को सिखाएं - जो आज आप सीखते हैं। वही अपनी टीम में भी सही तरीके से सिखाएं। और इसका सबसे बढ़िया तरीका है, जो आपने सीखा उसे फील्ड में अप्लाई करें, आपका रिजल्ट आएगा और आपकी टीम ऑटोमैटिक आपको देखते हुए, आपसे सीखते हुए काम शुरू कर देगी।
इनोवेशन कम, और एक्शन ज्यादा लें - शुरुआत में लोग नये नये इनोवेशन और तरकीब ढूंढते हैं इस बिजनेस को करने के। कृपया इससे बचे और केवल सिस्टम को फॉलो करके ही काम करें। सफलता जल्दी मिलेगी।
निष्कर्ष
नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने का रास्ता सिस्टम को फॉलो करके ही बनता है। बिना सिस्टम को फॉलो किये आजतक कोई व्यक्ति इस बिजनेस में सफल नहीं हुआ। सिस्टम ना सिर्फ आपके बिजनेस में एक ग्रोथ देता है, बल्की पुरी टीम को भी एक मजबूत दिशा देता है। हमेशा याद रखें सफलता आपके कदम तभी चूमेगी जब आप सिस्टम के साथ होंगे। अत: आप समझ गए होंगे की, सिस्टम को फॉलो करना क्यों जरूरी है नेटवर्क मार्केटिंग में ? अगर आपको NETWORK MARKETING में लॉन्ग टर्म सफलता चाहिए तो हमेशा अपने लीडर्स द्वारा बनाए गए सिस्टम को फॉलो करें। और अपनी टीम को भी यहीं सिखाएं।




Post a Comment