MLM में MOTIVATION को कैसे MAINTAIN रखें ?

MLM में MOTIVATION को कैसे MAINTAIN रखें? 


✨ INTRODUCTION 

मल्टी लेवल मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जहां सपने पूरे करने का मौका तो मिलता है, लेकिन साथ-साथ मुश्किले भी बहुत आती है। ज़्यादातर लोग शुरू में जोश जोश में जुड़ जाते हैं, लेकिन लम्बे समय तक टिक नहीं पाते। कुछ ही महीनों में उनका मोटिवेशन ख़त्म हो जाता है। लेकिन इस बिजनेस में सफल तो वही होता है, जो हार नहीं मानता और लगातार MOTIVATED रहता है। 

HOW TO MAINTAIN MOTIVATION IN MLM ?

इस ब्लॉग से आज हम समझेंगे कि एमएलएम में क्यों मोटिवेशन खत्म होने लगता है और इसे कैसे बनाएं रख सकते हैं। और एक वास्तविक जीवन उदाहरण से सीखेंगे कि किस तरह एक आम इंसान MOTIVATION  को MAINTAIN  रखते हुये और CONSISTENCY से काम करते हुए, कैसे एक बड़ा परिणाम ले पाया और सफल बना।

MLM में MOTIVATION क्यों गिरता है?  



1. तुरंत RESULT की उम्मीद रखना 40% लोगों का मोटिवेशन जल्दी रिजल्ट ना मिलने की वजह से गिर जाता है। ये बिजनेस सीख कर करने का है। और सीखने में समय लगता है। लेकिन लोग इस उम्मीद से आते हैं कि जुड़ते ही पैसे आना चालू हो जाएगा। ये सबसे बड़ा कारण है, लोगो के बिजनेस छोड़ने का। 90% लोग आने के कुछ महीनों में ही छोड़ देते हैं। 

2. REJECTION का डर 30% लोगो का मोटिवेशन इसलिए भी डाउन होता है। क्यों कि वो रिजेक्शन को फेस नहीं कर पाते। अगर वो फील्ड में जाते हैं और 10-20 लोगो ने ज्वाइन नहीं किया, तो वो हार मान लेते हैं। उनकी हिम्मत टूट जाती है।

3. LACK OF GUIDANCE - 20% लोगो को उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता। अच्छे मेंटर और सिस्टम नहीं मिलते इसलिए भी उनका मोटिवेशन ख़त्म हो जाता है। इस व्यवसाय में बिना मार्गदर्शन के सफल होना असंभव है।

4. COMPARISON - 10% लोग ऐसे भी हैं जो दूसरो की GROWTH देखकर अपनी JOURNEY को छोटा समझने लगते हैं। 

MOTIVATION बनाए रखने के लिए POWERFULL तरीके 

1. 🎯 स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें : 

जीवन में किसी भी बड़ी सफलता के लिए आपको अपना लक्ष्य तो बनाना ही पड़ेगा।

@ SHORT TERM GOAL - अगले 3 महीने में आपको क्या - क्या हासिल करना है लिखे। और उसे पाने के लिए अपना पूरा 100% दें।

@ MIDDLE TERM GOAL - उसको हासिल करने के बाद अपने अगले 2 साल के सारे लक्ष्य लिख लें। और रोजाना उसे देखें और विज़ुअलाइज़ करें, साथ में टीम के साथ मेहनत करते रहें।

@ LONG TERM GOAL - उसके बाद आप अगले 5 से 10 साल तक के लक्ष्य लिखे। जिसे आप हासिल करना चाहते हैं अपने लिए अपने परिवार के लिए।

जब लक्ष्य हमारे सामने होता है, और वो इमोशनल होता है परिवार से जुड़ा हुआ, तो हम डिमोटिवेट नहीं होते। लेकिन 90% लोगो का GOAL होता ही नहीं है। लक्ष्य निर्धारण कैसे करना चाहिए या ये क्यों जरूरी है इसके लिए आप DETAIL में ये ब्लॉग पढ़ सकते हैं। NETWORK MARKETING में लक्ष्य (GOAL) क्यों जरूरी है?

2. 📅 DAILY ROUTINE बनाएं : 

मल्टी लेवल मार्केटिंग बिजनेस अच्छी आदतों पर आधारित बिजनेस है। अगर आपकी दैनिक आदतें अच्छी हैं, जो सिस्टम या अपलाइन बोलता है वो रोजाना करते हैं तो परिणाम अच्छे आएंगे और आप डिमोटिवेट कभी नहीं होंगे।

@  सुबह SELF DEVELOPMENT के लिए 30 मिनट जरूर दें। इसमें आप किताबें पढ़ सकते हैं या ऑडियो वीडियो भी सुन सकते हैं। 

@ दिन में 1 से 2 घंटे आप PROSPECTING अवश्य करें। रोजाना अगर 2 से 3 नाम आप अपनी लिस्ट में ADD करते रहेंगे, आपकी लिस्ट खत्म नहीं होगी। क्योंकि बहुत से लोग LIST ना होने की वजह से डिमोटिवेट हो जाते हैं।

@ दिन में प्लान करें और शाम को फॉलोअप रोजाना करें। क्यूँ कि जब काम होता रहता है तो मोटिवेशन भी बना रहता है। जहां हम रुके वहीं से निराशा चालू हो जाती है। 

@ टीम के साथ कनेक्टिविटी बना के रखें। उनसे मिलते रहे उन्हें गाइड करते रहे, इससे आप में सकारात्मकता आती है। क्योंकि जब आप किसी को सकारात्मक करते हैं तो उससे पहले आप खुद प्रेरित हो जाते हैं। 

3. 🏆 EVENTS और TRAININGS में आते रहे : 

OFFLINE और ONLINE MEETING -  फिजिकली ऑफलाइन होने वाली मीटिंग और ऑनलाइन होने वाली मीटिंग में जरूर शामिल हों। इससे POSITIVITY बनी रहती है। आपको प्रेरित करने का काम भी करते है।

SUNDAY SEMINAR को MISS ना करें - हर रविवार को जो बड़े लेवल पर सेमिनार होता है उसे कभी भी मिस ना करें। क्यू की वहां एक टाइम पे बहुत से सफल लीडर आते हैं और वो अपनी जर्नी शेयर करते हैं। ये आपको अंदर से MOTIVATE  करते हैं।

TRAINING और FUNCTIONS में भाग लें : प्रशिक्षण में भाग लेने से कौशल विकसित होता है। आपके संदेह दूर होते हैं। और फंक्शन्स में जाने से आपका विजन क्लियर होता है सिस्टम की पावर आपको पता चलती है।

4. MENTORE और POSITIVE TEAM से जुड़े रहें। 

MENTORE/ACTIVE UPLINE -  आप रोजाना अपनी एक्टिव अपलाइन या अपने मेंटर से बात करें। जहां आप गलत रास्ते पर जाएंगे वहां पर आपको सही मार्गदर्शन मिलता है। वो आपको मोटिवेटेड रखता है। सबसे अच्छे संबंध इस बिजनेस में आपको अपने एक्टिव अपलाइन से ही रखना चाहिए। अपलाइन और डाउनलाइन का संबंध कैसा होना चाहिए, इसके लिए आप यह लेख विस्तृत रूप से पढ़ सकते हैं। 👉  DIRECT SELLING में UPLINE और DOWNLINE का RELATION कैसा होना चाहिए ? 

उदाहरण के लिए अगर आप फील्ड में एक प्लान करके आए, और सामने वाले ने बहुत से सवाल किए और आप उसका जवाब नहीं दे पाए और आपने अपमानित महसूस किया। ऐसे में जब आप अपने मेंटर से मिलते हैं या कॉल पे बात करते हैं, तो वो आपको सिखाते हैं कि सवालो के जवाब कैसे दें। किस सवाल का क्या जवाब होगा। वो आपको मोटिवेट करते हैं। ऐसा तो मेरे साथ भी होता था शुरू शुरू में। लेकिन मैंने भी अपलाइन के साथ रह - रह के सब सीखा है।

POSITIVE TEAM - आपकी टीम में भी कई तरह के लोग होंगे। कुछ जो हमेशा एनर्जी से लबरेज़ और कुछ हमेशा मुर्झाए हुए। लेकिन आपको ज्यादातर समय ऊर्जावान और प्रेरित लोगो के साथ बिताना  है। उनके बीच में रहने से आप हमेशा सीखते रहते हैं, अच्छा महसूस करते हैं बिजनेस को लेकर और करियर को लेकर।

उदाहरण : एक व्यक्ति है मेरी टीम में नाम है महेंद्र। वो हमेशा इस बिजनेस को लेकर नकारात्मक ही रहा है, काम भी बहुत ज्यादा नहीं करता, उस समय मेरे मेंटर शहर से 4 दिन के लिए बाहर थे, तो मेरा मिलना महेंद्र से ज्यादा होता था। और वो जब भी मिलता था नेगेटिव बातें ही करता था, लोग नहीं जुड़ते है, PRODUCTS अच्छे नहीं हैं। 4 दिन में मेरा मन भी डगमगा गया, कि मैं सही जगह पर काम कर रहा हूं या नहीं। पर जब मेरे अपलाइन आए और उनको सब बताया, तो उन्होंने समझाया कि हमें हमेशा नेगेटिव लोगो से दूर रहना चाहिए। और सिर्फ पॉजिटिव टीम के साथ जादा समय बिताना चाहिए। 

5. 🎁 खुद को CELEBRATE और REWARD करें : 

@  अपने हर छोटे-छोटे लक्ष्य को हासिल करने के बाद उसे CELEBRATE जरूर करें। 

@  खुद को REWARD दें। जैसे :  कुछ SHOPPING करें, OUTING पर जाएं, FAVOURITE खाना खाएं। 

@  इससे MIND को एक संदेश मिलता है कि HARD WORK = HAPPINESS 

@ जब आप जश्न मनाते हैं और खुद को इनाम देते हैं। तो आपको अन्दर से अच्छा एहसास होता है, MOTIVATION भी आता है और बड़े REWARD के लिए मुझे और मेहनत करनी है। ये भावना भी मन में आती है

📖 REAL LIFE CASE STUDY : 


एक HOUSEWIFE ANITA VERMA जो MUMBAI की है उनके बारे में बताता हूं।

* उन्होंने शूरूआत में MLM सिर्फ और सिर्फ EXTRA INCOME के लिए JOIN किया था।

* पहले 2 महीने में उनको 40 REJECTIONS मिले। इसलिए उनका मोटिवेशन तो शुरू में ही गिर गया।

* फिर जब वो अपलाइन के साथ बैठी तो अपलाइन ने उन्हें DAILY ROUTINE और DAILY TASK की आदत डलवाई ।

* उन्होंने  रोज़ाना 2 प्लान दिखाने का छोटा सा लक्ष्य निर्धारित किया। और साप्ताहिक अपनी ACTIVE UPLINE से सबको एक ग्रुप मीटिंग में क्लब कर लेती थी। 

* 6 महीने में उनके 30 लोगो की एक्टिव टीम बन गई। जो सभी फील्ड में जाकर काम करने लगे। और उनकी आय 35000 रूपये मासिक हो गयी।

MORAL FO THE STORY - MOTIVATION गिरना आम बात है MLM में। लेकिन अगर आप सही अपलाइन की गाइडलाइन में हैं। तो आप वापस रिकवरी कर सकते हैं। आपका एक्टिव अपलाइन का क्या महत्व है इस बिजनेस में। ये जरूर जाने इस ब्लॉग से 👉 MLM BUSINESS में UPLINE का महत्व  

CONCLUSION 

MULTI LEVEL MARKETING में निराश होना, MORAL DOWN होना स्वाभाविक है। लेकिन इससे बचे रहना और खुद को MOTIVATED रखना, ये आपके करियर की सबसे बड़ी जीत है। इसके लिए आप ये छोटे-छोटे STEPS जरूर FOLLOW करें। 

# शूरू में हमेशा छोटे छोटे लक्ष्य बनायें।

DAILY ROUTINE का पालन करें, एक भी दिन MISS नहीं करें।

# TRAININGS और EVENTS में भाग लेते रहें। 

# सकारात्मक माहौल में रहे और नकारात्मक लोगो से दूर रहें।

# ACHIEVEMENT को सेलिब्रेट करें। 

MLM में MOTIVATION बनाए रखने के लिए अगर आप ये सारे STEPS फॉलो करते हैं, साथ में CONSISTENCY भी रखते हैं तो आपको इसमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। 












































कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.