7 MORNING HABITS FOR SUCCESS IN NETWORK MARKETING

 नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए सुबह की 7 आदतें 

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें आत्म अनुशासन, निरंतरता, आत्म विकास बहुत बड़ा रोल प्ले करते हैं हमारी सफलता में। अगर आप सुबह जल्दी उठते हैं, और तरीके से दिन की शुरुआत करते हैं तो आपका पूरा दिन स्वचालित रूप से PRODUCTIVE और FOCUSED हो जाता है। सुबह की कुछ अच्छी आदतें हमारी ऊर्जा, मानसिकता और कार्यों को प्रत्यक्ष करती हैं। 

7 MORNING HABITS FOR SUCCESS IN NETWORK MARKETING

आज हम 7 ऐसी ही आदतों के बारे में बात करेंगे जो सफलता के लिए जरूरी है और हर नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति को अपनाना चाहिए। 

1. जल्दी उठे और दिन की मजबूत शुरूआत करें। 

सफल नेटवर्कर का पहला रहस्य है - वे सुबह जल्दी उठते हैं।

* सुबह जल्दी उठने से आपको अतिरिक्त समय मिलता है। और उस समय DISTRACTION भी नहीं होता बल्कि शांति होती है।

* व्यक्तिगत विकास और योजना पर फोकस कर सकते हैं।

उदाहरण : अगर आपका PLAN, PRESENTATION सुबह 11 बजे से शुरू होता है तो आप सुबह जल्दी 5 या 6 बजे उठकर अपने दिन का लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। किताबें पढ़ सकते हैं, योजना बना सकते हैं। इसके लिए 2 से 3 घंटे आपको एक्स्ट्रा मिल जाते हैं। अगर आप सीखना चाहते हैं कि अच्छा प्लान कैसे दे। आप इस ब्लॉग को भी पढ़कर सीख सकते हैं। 👉 नेटवर्क मार्केटिंग में PRESENTATION ( PLAN ) कैसे दें।

2. कृतज्ञता व्यक्त करें ( GRATITUDE )

अगर आप अपने दिन की शुरुआत कृतज्ञता से करते हैं, तो पूरा दिन आपकी मानसिकता सकारात्मक रहता है। फील्ड में मिलने वाले रिजेक्शन, चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत मिलती है। आभार आपके अंदर धैर्य और सकारात्मकता लाता है। 

कृतज्ञता कैसे करें 

* रोजाना आप 10 चीजें ऐसी लिखें, या बोले जिसके लिए आप दिल से आभारी हैं। ये आपको अच्छा महसूस कराएँगे।

* जैसे, आपके पास अच्छी फैमिली, दोस्त, रिश्तेदार है। आपकी सेहत बहुत अच्छी है, आपके पास बहुत अच्छी अपलाइन और डाउनलाइन है, आपकी सपोर्टिव टीम है, आपको 2 वक्त का खाना अच्छे से मिल रहा है (क्योंकि बहुत से लोगो के पास वो भी नहीं), आपकी बहुत अच्छी लाइफ है आदि।

उदाहरण के लिए : मान लीजिए कल आप प्लान करने गए 3 लोगो का और 3 ने ज्वाइन नहीं किया। तब भी आपको धन्यवाद रहना चाहिए क्योंकि अगर वो नहीं भी आए तो, आपको अपनी SKILL बेहतर करने का मौका मिला। अब आप वो 3 गलतियां नहीं करेंगे, जिसकी वजह से वे JOIN नहीं हुए। 

3. व्यायाम और ध्यान करें। 

स्वास्थ्य ही धन है, एक नेटवर्कर को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है।

* दैनिक EXERCISE करना, आपके ऊर्जा स्तर को बढ़ाता है और आत्मविश्वास के स्तर को भी बढ़ावा देता है।

* दैनिक MEDITATION करने से आप ध्यान केंद्रित करते हैं, और तनाव प्रबंधन में बहुत मदद मिलती है। 

उदारण के लिए :  प्रतिदिन 25 मिनट योग करने से और 15 मिनट ध्यान करने से आपका पूरा दिन ऊर्जावान, सकारात्मक, आत्म विश्वासी और केंद्रित होके निकलता है। 

4. AFFIRMATION AND VISUALISATION 


सुबह में AFFIRMATION करना और VISUALISATION करना दोनो सफ़लता का चुंबक है।

* AFFIRMATION आपको मजबूत आत्म विश्वास देता है कि आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

* VISUALISATION से आप अपने भविष्य के लक्ष्य को पहले से महसूस करते हैं। जिससे कार्य अपने आप ALIGN होने लगते हैं।

AFFIRMATION उदाहरण : 

* मेरी टीम बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है।

* मैं एक बहुत सफल LEADER हूँ।

* मैं करोड़पति हूँ।

VISUALISATION उदाहरण : 

* JUST IMAGINE आप अपनी लग्जरी कार ड्राइव कर रहे हैं।

* IMAGINE कीजिए कि आप किसी बड़े फंक्शन में अपनी टीम के सामने अवॉर्ड ले रहे हैं। 

* कल्पना कीजिए कि आप लंदन के TOUR पर हैं।

इस तरह की कल्पनाएँ और AFFIRMATIONS आपको दिन भर MOTIVATED रखती हैं।

5. आत्म विकास के लिए किताबें पढ़ना । 


नेटवर्क मार्केटिंग में एक सफल लीडर हमेशा एक बहुत अच्छा लर्नर होता है। सुबह का समय सबसे अच्छा होता है किताबें पढ़ने के लिए। आप चाहें तो अपने बिजनेस को बढाने के लिए, नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित किताबें पढ़ सकते हैं, जो आपको फील्ड में मदद करेगी। और आपको मानसिक रूप से भी मजबूत बनायेंगी। किताबों का क्या महत्व है डायरेक्ट सेलिंग में ये समझने के लिए आप मेरा ये वाला ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं। 👉  DIRECT SELLING में BOOKS की IMPORTANCE

उदाहरण के लिए 

* अगर आपको सीखना है कि फील्ड में सवालो के जवाब कैसे दे। तो इसके लिए आप सवाल ही जवाब है। ये किताब पढ़ सकते हैं। 

* हम फील्ड में बड़ी क्लोजिंग कैसे निकाले और अपनी टीम में लोगो को ये कैसे सिखाएं? इसके लिए हमें बड़ा सोचना पड़ेगा। तो आप बड़ी सोच का बड़ा जादू भी पढ़ सकते हैं।

और भी बहुत सी किताबें है, जिसे आप रोजाना 20 से 30 मिनट तक पढकर, अपनी और अपनी टीम की ग्रोथ करा सकते हैं। जैसे जीत आपकी, रिच डैड पुअर डैड, 21वीं सदी का बिजनेस आदि।

6. DAILY GOAL SETTING करे। 

नेटवर्क मार्केटिंग एक नंबर गेम है। इसमें जितने ज्यादा लोगो से आप मिलेंगे उतनी बड़ी आपको सफलता मिलेगी। इसलिए रोजाना आपके छोटे-छोटे GOAL SET होने चाहिए कि आज आप कितने लोगो से मिलेंगे। क्या-क्या करना है, सुबह ही DECIDE हो जाना चाहिए। 

* कितने प्लान या प्रेजेंटेशन करेंगे। 

* कितने फॉलोअप करेंगे। 

* कितनी होम मीटिंग करेंगे।

* कितने लोगो को कॉलिंग करनी है।

उदाहरण के लिए :  अगर आपका मासिक लक्ष्य 120 PRESENTATION अच्छे से दिखाने का है। तो आपको रोजाना 4 प्रेजेंटेशन देने ही होंगे। इसके लिए आप सुबह ही ये लिख लें कि "आज मैं 4 प्रेजेंटेशन करूंगा"। अब 4 प्रेजेंटेशन करने के लिए आपके कम से कम 20 लोगो को कॉल करना पड़ेगा। तब जाके आपको 4 का टाइम मिलेगा। फिर उनका टाइम सेट करो कि कब मिलेंगे। इससे आपका लक्ष्य केंद्रित रहेगा। 

7. HEALTHY BREAKFAST और उचित योजना 


सुबह में स्वस्थ नाश्ता लेना बहुत जरूरी है। नाश्ता आपकी एनर्जी को पूरे दिन मेंटेन करके रखता है। और कोशिश रहे ऑयली ब्रेकफास्ट ना लें। उसकी जगह ताजे फल, OATS, अंकुरित अनाज, या हल्का ऊर्जावान भोजन लें। इसके साथ ही आप पूरे दिन का शेड्यूल भी बना लें।

* किस टाइम कॉलिंग करनी है।

* PRESENTATION कितने कितने समय पर है।

* फॉलोअप का टाइम कितने बजे है। 

* अगर कोई टीम की ट्रेनिंग है तो उसका टाइम क्या रहेगा।

अगर आपने सुबह में ही TO DO LIST बना ली कि मुझे कब क्या करना है, तो हर काम समय पर करने में आसानी होगी, और DISTRACTION कम होगा।

CONCLUSION 

अगर आपको NETWORK MARKETING में सफलता पानी है तो सुबह की आदतें आपको अपनानी चाहिए। जल्दी उठना, आभार व्यक्त करना, अभ्यास, प्रतिज्ञान, पढ़ना, लक्ष्य निर्धारण ये सभी आदतें आपको सफलता दिलाने में बहुत मदद करेंगी। ये 7 HABITS आपको NETWORK MARKETING में जरूर SUCCESS दिलाएंगी। 

याद रखें नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे बड़ा अंतर, आपकी निरंतरता और आत्म विकास से ही आता है। अगर आप इन आदतों को अपनाते हैं तो धीरे-धीरे आप एक मजबूत LEADER बनकर दुनिया के सामने आएंगे। और भी बहुत सारी आसान बातें हैं जिससे आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो सकते हैं इसके लिए आप मेरा ये ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं।👉  MLM में सफल कैसे बने ?








































कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.